फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ के म्यूजिक रिलीज के मौके पर विद्या बालन झूम उठी. फिल्म के लोकप्रिय गाने ‘ओ ला ला’ के धुन पर विद्या ने अपने पांव थिरकाए.
समारोह में बालन ने फिल्म में अपने सिल्क स्मिता के किरदार की तरह ही कपड़े पहने थे. इस गाने पर नृत्य के साथ विद्या ने कल रात वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया. यह पहली बार था जब विद्या ने अपने इस आयटम नंबर पर स्टेज पर प्रदर्शन किया. इस हिट गाने को श्रेया घोषाल और बप्पी लहरी ने गाया है.
बालन ने कहा, ‘जिस तरह लोगों को फिल्म का संगीत पसंद आया है वैसी ही मुझे उम्मीद है कि उन्हें फिल्म भी पसंद आएगी. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे बप्पी दा के गाने पर नाचने का मौका मिलेगा. मैं इस फिल्म में काम करके खुश हूं और इस गाने पर नाचने में भी मुझे मजा आया.
फिल्म में विद्या 80 के दशक की दक्षिण भारतीय फिल्मों की सेक्स सिम्बल समझी जाने वाली अभिनेत्री सिल्क स्मिता उर्फ विजयलक्ष्मी की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी, नसीरूद्दीन शाह और तुषार कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में काम कर रहे अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा, ‘मैं फिल्म के इतिहास बनाने की कामना करता हूं.’