उत्तराखंड में मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस की माथापच्ची थम गई है. टिहरी गढ़वाल से सांसद विजय बहुगुणा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. विजय बहुगुणा यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा के भाई हैं.
कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उत्तराखंड के नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा पार्टी अध्यक्ष को उनका नेता चुनने के लिये अधिकृत करने के बाद सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसदों और विधायकों की राय ली और फिर विजय बहुगुणा को नेता बनाने का फैसला किया.
आजाद ने 65 वर्षीय बहुगुणा और पार्टी में उत्तराखंड मामलों के प्रभारी महासचिव बिरेन्दर सिंह की मौजूदगी में कहा कि विजय बहुगुणा उत्तराखंड विधायक दल के नेता और राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
विजय बहुगुणा ने कहा कि वह पार्टी के सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे और पार्टी में कोई फूट नहीं पैदा होगी.
पार्टी ने बहुगुणा के नाम की घोषणा करने से पहले आज दिन में ही यह स्पष्ट कर दिया था कि उसने कोई भी विकल्प बंद नहीं किया है और कोई सांसद भी उत्तराखंड की बागडोर संभाल सकता है.
65 वर्षीय विजय बहुगुणा का जन्म इलाहाबाद में हुआ था. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई कर चुके बहुगुणा का पूरा परिवार शुरू से कांग्रेस से जुड़ा रहा है. 28 फरवरी 1947 को जन्में विजय बहुगुणा के पिता हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
गोल्फ खेलने के शौकीन विजय बहुगुणा इलाहाबाद और बंबई हाई कोर्ट के जज भी रह चुके हैं.