scorecardresearch
 

ऑस्‍ट्रेलिया को फाइनल में हराना बड़ी उपलब्धि: विराट

चार साल पहले कुआलालंपुर में अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की अगुआई करने वाले विराट कोहली ने उन्मुक्त चंद के नेतृत्व वाली टीम की तारीफ की जिसने ऑस्‍ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराते हुए उनकी टीम की उपलब्धि को दोहराया.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

चार साल पहले कुआलालंपुर में अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की अगुआई करने वाले विराट कोहली ने उन्मुक्त चंद के नेतृत्व वाली टीम की तारीफ की जिसने ऑस्‍ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराते हुए उनकी टीम की उपलब्धि को दोहराया.

कोहली ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि ऑस्‍ट्रेलिया को विश्व कप फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया में हराया गया हो, यह बड़ी उपलब्धि है. हम अंडर 19 क्रिकेटरों को विश्व कप जीतने के लिए बधाई देते हैं.

उन्होंने कहा कि अंडर 19 स्तर पर खेलने के कारण, मुझे पता है कि यह कैसा अहसास है. अंडर 19 विश्व कप जीतना कितना विशेष है. कोहली का मानना है कि अंडर 19 क्रिकेटरों की असली यात्रा अब शुरू होगी और इस जीत से उनका मनोबल बढ़ेगा.

उन्होंने कहा कि वहां इतना अच्छा प्रदर्शन करने से उनका मनोबल बढ़ेगा लेकिन सबसे अहम यह है कि कड़ी मेहनत मत छोड़ो. मुझे लगता है कि आपकी यात्रा यहां से शुरू होती है. इससे आपको काफी आत्मविश्वास मिलेगा और जीवन में आप बड़ी चीजें हासिल करने के लिए तैयार हो पाओगे. मुझे लगता है कि यह समय ध्यान केंद्रित करने और कड़ी मेहनत करने का है.

Advertisement
Advertisement