scorecardresearch
 

कोहली ने पूरे किये सबसे तेज 3000 रन

मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज विराट कोहली भारत की तरफ से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गये. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी 15 रन की पारी के दौरान 14वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज विराट कोहली भारत की तरफ से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गये. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी 15 रन की पारी के दौरान 14वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisement

उनकी यह 78वें मैच की 75वीं पारी थी और इस तरह से वह भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 79 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किये थे.

यदि ओवर ऑल रिकार्ड की बात की जाए तो कोहली सबसे कम पारियों में 3000 रन तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. वेस्टइंडीज के विव रिचर्डस ने 69 जबकि उनके हमवतन गोर्डन ग्रीनिज और दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन 72 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

भारत की तरफ से कोहली और सिद्धू के बाद सौरव गांगुली (82), गौतम गंभीर (87), राहुल द्रविड़ (89) और सचिन तेंदुलकर (93) का नंबर आता है.

तेईस वर्षीय कोहली के नाम पर अब तक 46.16 की औसत से 3001 रन दर्ज है जिसमें आठ शतक और 19 अर्धशतक दर्ज हैं. उन्होंने भारतीय सरजमी पर 1363, विदेशी धरती पर 1182 और तटस्थ स्थान पर 456 रन बनाये हैं. वह एकदिवसीय मैचों में 3000 रन पूरे करने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज हैं.

Advertisement
Advertisement