टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल को वीरभद्र सिंह ने लीगल नोटिस भेजा है. वीरभद्र सिंह ने कजेरीवाल पर मानहानि का आरोप लगाया है और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए बिना शर्त माफी मांगने को कहा है.
गौरतलब है कि केजरीवाल ने 25 मार्च को जिन 14 मंत्रियों पर आरोप लगाया था, उनमें वीरभद्र सिंह भी थे. इससे पहले राजनीति प्रसाद, सज्जन सिंह वर्मा और रामकृपाल यादव भी केजरीवाल को विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेज चुके हैं.
वीरभद्र ने कहा है कि उनको कोर्ट ने बरी कर दिया है. इसके बाद भी उनका नाम टीम अन्ना क्यों ले रही है? इस पर उन्होंने कानूनी नोटिस केजरीवाल को भेजा है और पूछा है कि आप पर कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जाए?