बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनका कोई विवाद नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम इंडिया का नेतृत्व करने को लेकर उनकी कोई आकांक्षा नहीं है. सहवाग में टीम इंडिया में मतभेद की खबरों के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया.
सहवाग ने एक प्रोमोशन कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी तरह का विवाद है. यह मीडिया द्वारा बनाया गया है. हम पहले की तरह खेल जारी रखना चाहते हैं. हमने इस बारे में ऑस्ट्रेलिया में और उसके बाद यहां भी चर्चा की है. किसी खिलाड़ी के बीच कोई विवाद नहीं है.
सहवाग को एशिया कप के लिए आराम दिया गया है. सहवाग ने पूर्व कोच ग्रेग चैपल के बयान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. चैपल ने कहा था कि सहवाग उस समय टीम इंडिया के कप्तान बनना चाहते थे जब अनिल कुंबले ने कप्तानी छोड़ी थी.