scorecardresearch
 

पांचवीं बार विश्व शतरंज चैम्पियन बने विश्‍वनाथन आनंद

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने बुधवार को विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के तनाव भरे रैपिड गेम टाईब्रेकर में इजरायल के बोरिस गेलफेंड को हराकर लगातार चौथी और कुल पांचवीं बार विश्व खिताब जीता.

Advertisement
X
विश्‍वनाथन आनंद
विश्‍वनाथन आनंद

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने बुधवार को विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के तनाव भरे रैपिड गेम टाईब्रेकर में इजरायल के बोरिस गेलफेंड को हराकर लगातार चौथी और कुल पांचवीं बार विश्व खिताब जीता.

Advertisement

आनंद ने रैपिड शतरंज टाईब्रेकर में गेलफेंड को 2-5, 1-5 से हराया. बारह बाजियों की इस विश्व चैम्पियनशिप में मुकाबला 6-6 से बराबर रहा था जिसके बाद नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया. टाईब्रेकर की पहली बाजी 33 चाल के बाद ड्रा पर समाप्त हुई लेकिन 42 वर्षीय आनंद ने दूसरी बाजी में गेलफेंड को 77 चाल में हराकर बढ़त बना ली.

चार गेम के रैपिड टाईब्रेकर की अंतिम दो बाजी भी ड्रा रही जिससे आनंद ने लगातार तीसरी बार अपने विश्व खिताब की सफलतापूर्व रक्षा की. आनंद का यह कुल पांचवां और लगातार चौथा विश्व चैम्पियनशिप खिताब है. इस दिग्गज भारतीय ने अपना पहला विश्व खिताब वर्ष 2000 में जीता था जिसके बाद वह 2007, 2008 और 2010 में लगातार तीन बार विश्व चैम्पियन बनने में सफल रहे. वह 2007 से विश्व चैम्पियन हैं.

Advertisement

आनंद को इस 25 लाख 50 हजार डालर इनामी प्रतियोगिता से 55 प्रतिशत यानी लगभग 14 लाख डालर की राशि मिलेगी. बाकी राशि गेलफेंड के हिस्से में आएगी. भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2007 में विश्व चैम्पियनशिप आठ खिलाड़ियों के बीच टूर्नामेंट प्रारूप में जीती थी.

आनंद ने प्रतियोगिता का प्रारूप गत चैम्पियन और चैलेंजर के बीच चैम्पियनशिप मैच के रूप में बदले जाने के बाद वर्ष 2008 और 2010 में क्रमश: रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक और बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव को हराकर खिताब जीता था.

Advertisement
Advertisement