रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मध्य पूर्व की अपनी यात्रा सोमवार से शुरू कर दी है. राष्ट्रपति के सहायक यूरी यूशाकोव ने यह जानकारी दी.
अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पुतिन इजरायली नेताओं, पेलेस्टिनियन नेशनल अथॉरिटी और जॉर्डन के साथ द्विपक्षीय सम्बंधों व फिलिस्तीन-इजरायल समझौते, सीरिया की स्थिति व ईरानी परमाणु कार्यक्रम जैसी अंतरराष्ट्रीय समस्याओं पर चर्चा करेंगे.
यूशकोव ने कहा कि राष्ट्रपति की मध्य पूर्व की यात्रा इस बात पर जोर देगी कि हमारी विदेश नीति की प्राथमिकताओं में इस क्षेत्र का कितना महत्व है. यात्रा से पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस यात्रा से दुनिया में रूस की स्थिति और मजबूत होगी.