19 जुलाई को हो रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संसद भवन और राज्य विधान सभा परिसरों में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. नयी दिल्ली में मतदान करने के इच्छुक सांसद और विधायक संसद भवन में बने मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.
निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव के लिए राज्य विधान सभा परिसरों में भी मतदान की व्यवस्था की है. आंध्र प्रदेश में हैदराबाद में विधान सभा भवन के कमेटी सभागार में मतदान की व्यवस्था की जा रही है जबकि अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर स्थित विधान सभा भवन के नोकमे नमती हाल में मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है.
असम में दिसपुर स्थित विधान सभा परिसर के केन्द्रीय कक्ष, बिहार में पटना स्थित विधान सभा के पुस्तकालय में वाचनालय कक्ष, छत्तीसगढ़ में रायपुर स्थित विधान सभा परिसर में बने कमेटी सभागार में और गोवा विधान सभा परिसर में समिति कक्ष में मतदान केन्द्र बनाया गया है.
इसी तरह गुजरात में गांधीनगर स्थित विधानसभा भवन, हरियाणा में चंडीगढ़ स्थित विधान सभा सचिवालय के पुराने कमेटी कक्ष में, हिमाचल प्रदेश में शिमला स्थित विधान सभा सचिवालय में स्थित डा वाई एस परमान विधान सभा लाइब्रेरी हाल, जम्मू कश्मीर में श्रीनगर स्थित विधान सभा की लॉबी, झारखंड में रांची स्थित विधान सभा की उत्तरी लॉबी, कर्नाटक में बेंगलुरू स्थित विधान सौध, केरल में तिरूवनंतपुरम स्थित विधान सभा परिसर, मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित इन्दिरा गांधी विधान भवन के कमेटी कक्ष और महाराष्ट्र के लिए मुंबई में विधान भवन की चौथी मंजिल के केन्द्रीय कक्ष में मतदान केन्द्र बनाया गया है.