scorecardresearch
 

बंगाल: नदी में गिरी बस, 2 की मौत, 6 लापता

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में गुरुवार को एक बस के नदी में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम छह लोग लापता हैं.

Advertisement
X
बंगाल में बाढ़
बंगाल में बाढ़

Advertisement

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में गुरुवार को एक बस के नदी में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम छह लोग लापता हैं.

बांकुड़ा के जिलाधिकारी जी.ए. अंसारी ने बताया कि अब तक दो शव निकाले गए हैं. उन्होंने कहा कि 45 यात्रियों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि दुर्घटना के बाद से छह लोग अब भी लापता हैं.

बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि फुलकुसमा में एक बस बैराबंकी नदी में गिर गई. अधिकांश लोग तैरकर नदी से सुरक्षित बाहर आ गए या उन्हें बचाव दल द्वारा बचा लिया गया. बस में सवार छह यात्री लापता हैं.

कुमार और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यहां से 160 किलोमीटर दूर दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. अंसारी ने कहा कि गोताखारों की मदद ली जा रही है। वहां बहुत बारिश हो रही हैं, जिसने बचाव कार्य को मुश्किल बना दिया है.

Advertisement
Advertisement