scorecardresearch
 

चीनी छात्र ने iPad खरीदने के लिए बेची किडनी

चीन में एक विद्यार्थी द्वारा आईपैड और आईफोन के लिए अपनी किडनी बेच देने की एक घटना के बाद पांच लोगों के खिलाफ सुनवाई शुरू हुई.

Advertisement
X
आईपैड
आईपैड

चीन में एक विद्यार्थी द्वारा आईपैड और आईफोन के लिए अपनी किडनी बेच देने की एक घटना के बाद पांच लोगों के खिलाफ सुनवाई शुरू हुई.

Advertisement

दरअसल किडनी निकालने के लिए हुए ऑपरेशन के बाद 17 वर्षीय विद्यार्थी मौत के मुंह में जाते-जाते बचा. विद्यार्थी ने कथित तौर पर 1,900 पाउंड के बराबर कीमत पर किडनी बेची थी. बचाव पक्ष में हुनान प्रांत में किशोर की किडनी निकालने वाला सर्जन भी शामिल है.

विद्यार्थी की मां ने यह मामला तब उठाया जब उसे संदेह हुआ कि आखिर उसे ये सामान खरीदने के लिए पैसे कहां से मिले.

एक समाचार पत्र के मुताबिक विद्यार्थी ने अपनी मां से किडनी बेचने की बात कबूल की.

विद्यार्थी की हालत इतनी खराब बताई गई कि वह सुनवाई में उपस्थित नहीं हो सकता.

एप्पल के उत्पाद चीन में काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन कइयों के लिए ये काफी महंगे हैं. अब एप्पल ने आईपैड-5 लांच किया है तो ना जाने लोग और क्या क्या करने लगें.

Advertisement
Advertisement