मौजूदा त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज विनय कुमार का कहना है कि वह आने वाले मैचों के लिए अपनी गेंदबाजी में और ज्यादा सुधार करना चाहते हैं.
श्रृंखला के चार मैचों में नौ विकेट ले चुके विनय ने कहा, ‘मैं हर मैच में 10 रन कम दे सकता था. कुछ ऐसे दायरे हैं, जिनमें मैं अभी और सुधार कर सकता हूं.’
उन्होंने कहा, ‘जब कोई नया बल्लेबाज मैदान में आता है तो मैं उसे तीन या चार रन लेने देता हूं. मैं जानता हूं कि ऐसी गेंद भी फेंक सकता हूं, जिस पर कोई रन नहीं बने. यह भी जानता हूं कि मैं बल्लेबाल को नियंत्रित कर सकता हूं. ऐसे में मेरा मानना है कि मैं अधिक निरंतरता दिखा सकता था और हर मैच में 10 रन कम दे सकता था.’
पिछले महीने पर्थ से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले विनय ने कहा कि घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत फर्क है. विनय ने कहा, ‘गलती की गुंजाइश बहुत कम है. अगर आप एक या दो गेंदें खराब भी फेंकते हैं तो भी घरेलू क्रिकेट में बने रह सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छी गेंदों पर भी चौके लगते हैं और खराब गेंदों पर तो लगना ही है. ऐसे में यहां आपको अधिक लय में रहने की जरूरत है.’ विनय ने कहा कि टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग में उपचार जरिये सुधार हो रहा है और उनको टीम में शामिल किए जाने के बारे में कोई भी फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले होगा.