scorecardresearch
 

बकिंघम के हाउसकीपिंग स्टाफ को मिलेगा 10 लाख सालाना

यह सूचना रोजगार के इच्छुक हाउसकीपिंग स्टाफ के लिए है. ब्रिटेन के राजपरिवार को एक हाउसकीपर चाहिए. यह हाउसकीपर बकिंघम पैलेस में काम करेगा और उसका वेतन 14,200 पाउंड सालाना होगा.

Advertisement
X
बकिंघम पैलेस
बकिंघम पैलेस

यह सूचना रोजगार के इच्छुक हाउसकीपिंग स्टाफ के लिए है. ब्रिटेन के राजपरिवार को एक हाउसकीपर चाहिए. यह हाउसकीपर बकिंघम पैलेस में काम करेगा और उसका वेतन 14,200 पाउंड सालाना होगा.

Advertisement

बकिंघम पैलेस को घर की देखभाल करने के लिए एक सहायक चाहिए जिसके कामों में नल बंद करना और शाही परिवार के सदस्यों के स्नान से पहले पानी के तापमान की जांच करना भी शामिल होगा.

डेली मेल की खबर में कहा गया है कि सफल प्रत्याशी के अन्य कार्य अतिथियों के काम करना, उनके कपड़ों पर इस्तरी करना, उनके गहनों की देखभाल करना और उनके कक्ष में लाने के लिए चाय तथा नाश्ते का इंतजाम करना भी होंगे.

हाउसकीपर को एक सप्ताह में 40 घंटे काम करना होगा. उसकी नियुक्ति हालांकि बकिंघम पैलेस के लिए होगी लेकिन उसे अन्य शाही आवासों जैसे बालमोराल और सैन्ड्रिंघम आदि में भी हर साल तीन माह के लिए तैनात किया जाएगा.

इस पद के लिए विज्ञापन शाही परिवार की वेबसाइट पर है.

फिलहाल शाही आवास में रसोइया, खानसामा, माली से लेकर विभिन्न पदों पर 250 से अधिक लोग काम कर रहे हैं.

Advertisement

विज्ञापन के अनुसार, रोजगार के लिए आवेदन करने वाला विनम्र, सुसंस्कृत और शाही परिवार की निजता तथा गोपनीयता का ध्यान रखने वाला होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement