scorecardresearch
 

देखो हॉरर फिल्में और घटाओ अपना वजन!

वजन घटाना चाहते हैं तो आपको डरावनी फिल्में देखनी चाहिए. चिकित्सकों का कहना है कि एक डरावनी फिल्म देखने से करीब आधे घंटे की सैर के बराबर कैलोरी की खपत होती है.

Advertisement
X

वजन घटाना चाहते हैं तो आपको डरावनी फिल्में देखनी चाहिए. चिकित्सकों का कहना है कि एक डरावनी फिल्म देखने से करीब आधे घंटे की सैर के बराबर कैलोरी की खपत होती है.

Advertisement

डाक्टरों ने शोध के बाद पाया है कि 90 मिनट की डरावनी फिल्म देखने में उनकी 113 कैलोरी की खपत हो जाती है.

इन डरावनी फिल्मों में 1980 की हॉरर मूवी ‘दी शाइनिंग’ को शीर्ष पर रखा गया है जिसे देखने से 184 कैलोरी की खपत हुई.

इसके बाद ‘जॉज’ का नंबर आता है जिसे देखने से दर्शकों को 161 कैलोरी खत्म करने में मदद मिली. इसी प्रकार ‘द एक्सोरसिस्ट’ फिल्म ने दर्शकों की 158 कैलोरी की खपत की. दी टेलीग्राफ में यह खबर प्रकाशित हुई है.

यूनिवर्सिटी आफ वेस्टमिन्स्टर के शोधकर्ताओं ने दर्शकों को हॉरर फिल्में दिखाए जाने के दौरान उनके दिल के धड़कने की दर, ऑक्सीजन का सेवन और शरीर से निकाली गयी कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा का अध्ययन किया.

शोधकर्ताओं ने पाया कि इस प्रकार की हॉरर फिल्में देखने से भूख कम होती है , बेसल मेटाबोलिक रेट बढ़ता है जिससे अंतत: उच्च स्तर पर कैलोरी की खपत होती है.

Advertisement
Advertisement