हरियाणा द्वारा दिल्ली को पानी की आपूर्ति में कटौती पर कड़ी आपत्ति जताते हुये दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इस मुद्दे को केंद्र के समक्ष उठाया है जबकि राजधानी के कई इलाकों में पानी की किल्लत जारी है.
हरियाणा द्वारा पानी कम आपूर्ति करने से राजधानी दिल्ली के कई जल शोधन संयंत्रों में साफ पानी का उत्पादन बहुत कम हो गया है जिससे आपूर्ति और मांग में काफी अंतर आ गया है.
शीला ने कहा, ‘यह हरियाणा द्वारा दिल्ली के प्रति अन्याय है. यह गंभीर मुद्दा है.’