पुणे वारियर्स की आईपीएल में भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करने के लिये क्रिकेट बोर्ड के साथ करार करने वाले सहारा समूह के अध्यक्ष सुब्रत राय ने मांग की कि किसी भी खिलाड़ी को बरकरार रखने की नीति को छोड़कर आईपीएल में खुली नीलामी होनी चाहिये.
राय ने कहा कि खिलाड़ियों को बरकरार रखने की नीति छोड़ दी जाये तो टीमें अधिक संतुलित होंगी.
राय ने एक बयान में कहा, ‘हमारा एक अनुरोध संयुक्त बयान में शामिल नहीं किया गया है लेकिन बीसीसीआई ने हमें आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस मसले पर संजीदगी से गौर किया जायेगा.’
उन्होंने कहा, ‘दर्शकों की रूचि और उनके नजरिये को सर्वोपरि प्राथमिकता दी जानी चाहिये. दर्शकों को हर मैच में मजा आना चाहिये. यह तभी संभव है जबकि सभी टीमें संतुलित हो. दो कमजोर टीमें भी आईपीएल को बेनूर कर सकती हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हमने खुली नीलामी का अनुरोध किया है जिसमें कोई टीम किसी खिलाड़ी को बरकरार ना रहे.’ उन्होंने बीसीसीआई के साथ सिलसिलेवार बातचीत में भाग लेने वाले सभी पक्षों का शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने कहा, ‘मैं बीसीसीआई के सभी सीनियर अधिकारियों का शुक्रगुजार हूं. मैं एन श्रीनिवासन, अरूण जेटली, संजय जगदाले, राजीव शुक्ला, अजय शिर्के और सुंदर रमन को धन्यवाद दूंगा. शाहरूख खान ने सभी को गतिरोध दूर करने के लिये प्रोत्साहित किया जो काबिले तारीफ है.’