scorecardresearch
 

वाजपेयी को भारत रत्न नहीं देने से नाराज हैं सुषमा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किए जाने से नाराज भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने इस बार के पद्म पुरस्कारों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इसमें कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें उनकी असफलता के लिये सम्मानित किया गया है.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किए जाने से नाराज भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने इस बार के पद्म पुरस्कारों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इसमें कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें उनकी असफलता के लिये सम्मानित किया गया है.

Advertisement

सुषमा ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘जब पद्म पुरस्कारों की सूची घोषित की गई उस समय हम हिरासत में थे. हम श्री अटल बिहारी वाजपेयी को ‘भारत रत्न’ दिये जाने की अपेक्षा कर रहे थे.’

उन्होंने कहा, ‘आज एक पूर्व प्रधानमंत्री (अटल बिहारी वाजपेयी) पद्म विभूषण से सम्मानित हैं और अब उनके सचिव (ब्रजेश मिश्रा) को यही पुरस्कार मिला.’ गौरतलब है कि वाजपेयी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे मिश्रा को पदम विभूषण के लिए चुना गया है. उन्होंने भारत-अमेरिका के परमाणु कार्यक्रम का खुलकर समर्थन किया था.

भाजपा के सांसद रह चुके धमेन्द्र की पैरवी करते हुए सुषमा ने लिखा, ‘मैंने धर्मेन्द्र को पद्म भूषण दिये जाने के लिये सुझाया था. लेकिन क्या आप विश्वास करेंगे कि गुजरे जमाने के इस महान अभिनेता को अभी पद्मश्री तक नहीं मिला है.’

Advertisement

{mospagebreak} विपक्ष की नेता ने लिखा, ‘मैंने नामचीन हिंदी लेखक नरेंद्र कोहली को भी पद्मश्री दिये जाने के लिये नाम सुझाया था लेकिन दोनों को ही (सरकार ने) अनदेखा कर दिया.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘पद्म पुरस्कारों की सूची तर्कसंगत नहीं है. इस सूची में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने बेशक उपलब्धियां हासिल की हैं. लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें उनकी असफलता के लिये सम्मानित किया गया है.’

सुषमा ने कहा, ‘हमें अवश्य ही पद्म पुरस्कारों की पवित्रता को बढ़ाना होगा. हमें एक ऐसा ढांचा बनाना होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि योग्य लोगों को अनदेखा नहीं किया जा सके.’

गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्र सरकार ने विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, पूर्व राजनयिक ब्रजेश मिश्रा और तेलुगू फिल्मों के दिग्गज अभिनेता ए नागेश्वर राव को इस साल देश का दूसरा सबसे बड़े सम्मान पद्म विभूषण दिये जाने की घोषणा की थी.

पद्म सम्मान के लिए सिनेमा, कला, साहित्य, खेल, व्यापार एवं उद्योग और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कुल 128 लोगों के नामों का ऐलान किया गया. सरकार की ओर से देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया.

Advertisement
Advertisement