scorecardresearch
 

मुझे लगता था कि अन्ना अनशन पर नहीं बैठेंगे: खुर्शीद

केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार पहले ही लोकपाल पर अन्ना हजारे की इच्छा के लिहाज से ‘महत्वपूर्ण’ तीन मांगों को पूरा कर चुकी है और उन्हें लगता था कि हजारे अनशन पर नहीं बैठेंगे.

Advertisement
X
सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार पहले ही लोकपाल पर अन्ना हजारे की इच्छा के लिहाज से ‘महत्वपूर्ण’ तीन मांगों को पूरा कर चुकी है और उन्हें लगता था कि हजारे अनशन पर नहीं बैठेंगे.

Advertisement

खुर्शीद ने साथ ही कहा कि वह हाल ही में हजारे से मिले थे. यह भेंट उन्होंने सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर नहीं बल्कि सरकार और टीम अन्ना के बीच ‘टकराव’ को खत्म करने के लिए एक ‘नागरिक’ के तौर पर की. यह टकराव ‘अनावश्यक और अनुचित’ है.

शायद यह पहली बार है जब खुर्शीद ने स्वीकार किया है कि वह हाल ही में हजारे से मिले थे.

कानून मंत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम उन मांगों को बहुत पहले मान चुके हैं. मेरी समझ यह थी कि वह अनशन पर नहीं बैठेंगे. लेकिन फैसला उनको लेना है.’

खुर्शीद ने कहा कि सभी श्रेणियों के सरकारी कर्मचारियों को लोकपाल के दायरे में लाने, राज्यों में लोकायुक्त के निर्माण और एक शिकायत निवारण तंत्र के प्रावधान से संबधित मांगें पहले ही मानी जा चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement