scorecardresearch
 

अब और बच्चे नहीं चाहते बेकहम दंपत्ति

एक स्वस्थ बेटी को जन्म देने के बाद चार बच्चों की मां विक्टोरिया बेकहम ने तय किया है कि अब वह अपना परिवार और बड़ा नहीं करेंगी.

Advertisement
X
बेकहम दंपत्ति
बेकहम दंपत्ति

एक स्वस्थ बेटी को जन्म देने के बाद चार बच्चों की मां विक्टोरिया बेकहम ने तय किया है कि अब वह अपना परिवार और बड़ा नहीं करेंगी.

Advertisement

विक्टोरिया ने गर्भ के दौरान होने वाले दर्द को ध्यान में रख कर और बच्चे पैदा न करने का फैसला किया है.

सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, तीन बेटों की मां 37 वर्षीय विक्टोरिया बेकहम ने हाल ही में एक लड़की को जन्म दिया है और उन्हें लग रहा है कि उनका परिवार पूरा हो गया है.

विक्टोरिया और उनके पति डेविड बेकहम के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘विक्टोरिया अब और बच्चे नहीं चाहतीं. तीन बेटे और अब सुन्दर सी बेटी को जन्म देने के बाद उन्हें लग रहा है कि उनका परिवार पूरा हो गया है.’

बताया जाता है कि बिटिया के जन्म पर डेविड ने विक्टोरिया को हीरों का एक हार दिया है जिसका डिजाइन खुद बेकहम ने तैयार किया था. ऐसा ही हार उन्होंने अपनी बिटिया के लिए भी बनाया है.

Advertisement

गौरतलब है कि मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम की पत्नी विक्टोरिया ने ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया है. स्टार दंपति ने अपनी बेटी का नाम हार्पर सेवेन रखा है.

विक्टोरिया पहले से ही तीन बेटों की मां हैं. उनके बेटों के नाम ब्रुकलिन (12), रोमियो (8) और क्रूज (6) हैं. लॉस एंजिलिस के केडर्स सिनाइ अस्पताल में तीनों भाईयों ने अपनी बहन का स्वागत किया.

डेविड ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर इस सूचना की पुष्टि की. डेविड ने लिखा है, ‘मैं अपनी बेटी हार्पर सेवेन बेकहम के जन्म की घोषणा करते हुए बेहद खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं. वह बिल्कुल स्वस्थ है. उसका जन्म यहां लॉस एंजिलिस में सुबह सात बजकर 55 मिनट पर हुआ.’

बेकहम ने लिखा, ‘विक्टोरिया बिल्कुल ठीक है और बच्ची के तीनों भाई अपनी बहन को देखकर बेहद खुश हैं.’ सूत्रों के अनुसार, बच्ची की शक्ल बिल्कुल अपनी मां यानी विक्टोरिया से मिलती है.

Advertisement
Advertisement