सहारा समूह के साथ सारे मसले सुलझाने पर खुशी जताते हुए बीसीसीआई ने यह भी कहा कि उसने कोई नियम नहीं तोड़ा और नियमों के दायरे में ही मामला सुलझाया गया है.
आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पत्रकारों से कहा, ‘मामला सुलझ गया है. हम खुश हैं. जो भी मसले थे, वे सुलझ गए हैं. नियमों के दायरे में सब कुछ हुआ है. हमने कोई नियम नहीं बदला.’
शुक्ला ने सभी पक्षों बालीवुड स्टार शाहरूख खान को धन्यवाद दिया जो कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं सहाराश्री सुब्रत राय, उनके बेटे सुशांतो, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर, मौजूदा अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को धन्यवाद दूंगा. शाहरूख ने लीग के हित में गतिरोध दूर करने में अहम भूमिका निभाई.’