scorecardresearch
 

जनता की आवाज दबा रही है सरकारः टीम अन्ना

टीम अन्ना ने अपने आंदोलन के लिहाज से जनता का समर्थन हासिल करने के लिए अभियान की शुरुआत करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं देकर सरकार जनता की आवाज दबा रही है. टीम अन्ना ने कहा कि विरोध प्रदर्शन जंतर मंतर पर ही या जेल में होगा.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

टीम अन्ना ने अपने आंदोलन के लिहाज से जनता का समर्थन हासिल करने के लिए अभियान की शुरुआत करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं देकर सरकार जनता की आवाज दबा रही है. टीम अन्ना ने कहा कि विरोध प्रदर्शन जंतर मंतर पर ही या जेल में होगा.

Advertisement

टीम अन्ना ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कराला गांव में एक सभा की, जिसमें कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास और गोपाल राय ने भाग लिया.

सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार तथा लूटपाट में लिप्त है और जनता के प्रदर्शन के अधिकार में दखल दे रही है.

केजरीवाल ने कहा, ‘अब वे तय करेंगे कि हम प्रदर्शन करेंगे या नहीं, कितने लोग प्रदर्शन करेंगे, हम कितने दिन प्रदर्शन करेंगे. हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. हम जंतर-मंतर पर ही या जेल में विरोध प्रदर्शन करेंगे.’

दिल्ली पुलिस ने टीम अन्ना को जंतर मंतर पर संप्रग सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन करने की अनुमति नहीं दी है.

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं देने के पीछे गृहमंत्री पी. चिदंबरम का हाथ है.

Advertisement

टीम अन्ना के अभियान के तहत दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है.



Advertisement
Advertisement