कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि मजबूत लोकपाल केवल उनका नहीं बल्कि आम लोगों का सपना है और वह इसे लाकर ही दम लेंगे.
राहुल ने 'मुसलमान पिछड़ा वर्ग आरक्षण धन्यवाद रैली’ को संबोधित करते हुए भाजपा का नाम लिये बिना कहा कि इंडिया शाइनिंग का नारा देने वाले लोगों ने गुरुवार को राज्यसभा में मजबूत लोकपाल के गठन का विधेयक पारित नहीं होने दिया.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो यहां तक कहा कि इस विधेयक को इसलिये पारित नहीं करने दिया गया क्योंकि यह राहुल गांधी का सपना था.
राज्यसभा में गुरुवार मध्यरात्रि तक चली 12 घंटे की चर्चा के बाद भी लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो पाया. विपक्षी और सहयोगी दलों की ओर से पेश 187 संशोधनों में यह विधेयक उलझ कर रह गया.