अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना की हालत स्थिर बनी हुई है. मुंबई के लीलावती अस्पताल में राजेश खन्ना भर्ती हैं.
बताया जा रहा है कि राजेश खन्ना ने बेटी रिंकी से बातचीत की और खाने में राइस पूडिंग मांगा. काका पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं.
राजेश खन्ना दो दिन में ही दोबारा अस्पताल में भर्ती हुए हैं. 22 जून की रात में राजेश खन्ना को अस्पताल जाना पड़ा था. इससे पहले 20 तारीख को ही वे अस्पताल से छूटे थे. तब उन्होंने बालकनी में आकर फैन्स का शुक्रिया अदा किया था.