भारत के सीनियर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने स्वदेश वापसी पर युवराज सिंह का स्वागत किया. तेंदुलकर ने टिवटर पर लिखा कि युवी, जल्दी ठीक हो जाओ. कैंसर से कठिन लड़ाई लड़ने के बाद वापसी पर तुम्हारा स्वागत है मेरे भाई.
अमेरिका में कीमोथेरेपी के तीन साइकिल पूरे कराने के बाद स्वदेश लौटे युवराज को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लेने उनकी मां शबनम पहुंची थी. वह लंदन में कुछ दिन रिहैबिलिटेशन के बाद सोमवार सुबह ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान से यहां पहुंचे.
कीमोथेरेपी के दौरान बाल गंवा चुके युवराज ने लाल रंग की स्पोर्ट्स कैप पहनी थी. लाल टी शर्ट और खाकी पतलून पहने युवराज ने हवाई अड्डे से बाहर निकलकर वहां खड़े पत्रकारों और अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया.
विक्टरी का साइन बनाते हुए युवराज अपनी सफेद आडी एसयुवी में गुड़गांव स्थित अपने घर चले गए. लंदन में उनके साथ मौजूद रहे एक दोस्त ने कहा कि कैंसर अब उनके शरीर से पूरी तरह निकल चुका है और वह बेहतर है. पिछले साल विश्व कप में मैन आफ द टूर्नामेंट रहे युवराज 26 जनवरी को इलाज के लिये अमेरिका गए थे.