गृहमंत्री पी चिंदबरम ने कहा कि हमारे पास आधी रात को लोकपाल विधेयक से संबंधित मामले को सुलझाने का और कोई रास्ता नहीं था.
उन्होंने कहा कि सरकार के पास एकमात्र दूरदर्शी तरीका था कि लोकपाल पर बहस को अधूरा रखा जाए ताकि बजट सत्र में इसपर चर्चा की जा सके. चिदंबरम ने विश्वास जताया है कि सरकार बजट सत्र के पहले तृणमूल कांग्रेस को लोकपाल पर अपने साथ कर लेगी.
उन्होंनें कहा कि लोकपाल विधेयक के लिए एक या दो संशोधनों को स्वीकार किया जा सकता है, राज्यसभा में रखे 187 संशोधनों को मंजूर नहीं किया जा सकता.