मैन आफ द मैच एंथोनी मार्टिन के चार और आंद्रे रसेल के तीन विकेट की बदौलत वेस्टइंडीज ने चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 103 रन से करारी शिकस्त दी.
वेस्टइंडीज पहले ही श्रृंखला गंवा चुका है, लेकिन सम्मान के लिये खेल रही कैरेबियाई टीम ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद किरोन पोलार्ड (70) और लेंडिल सिमन्स (67) के शानदार अर्धशतकों से आठ विकेट पर 249 रन से प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के सामने 39 ओवर में केवल 146 रन रन ही बना सकी. हालांकि उसने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बनायी हुई है.
वेस्टइंडीज की तरफ से ‘मैन आफ द मैच’ लेग स्पिनर मार्टिन ने निर्धारित 10 ओवर में 36 रन देकर चार और रसेल ने सात ओवर में 16 रन पर तीन विकेट चटकाये. डेरेन सैमी ने भी दो और लेंडिल सिमन्स ने एक विकेट प्राप्त किया.
श्रृंखला का आखिरी मैच 16 जून को जमैका के किंग्स्टन में सबीना पार्क में खेला जायेगा.
भारत की शुरूआत अच्छी नहीं हुई, उसने छठे ओवर में सलामी बल्लेबाज मनोज तिवारी (2) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (26) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. सैमी ने तिवारी को आउट करने के बाद 10वें ओवर में अपनी गेंद पर पटेल को कैच आउट किया.
एस बद्रीनाथ 12 रन बनाकर रसेल की शार्ट गेंद पर विकेटकीपर कार्लटन बॉ को कैच देकर आउट हो गये . इस समय भारत का स्कोर 62 रन पर तीन विकेट था और रोहित शर्मा क्रीज पर उतरे जिन्होंने टीम की ओर से सर्वाधिक 39 रन का स्कोर बनाया. टीम की तरफ से कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी. विराट कोहली 33 गेंद में 22 रन बनाकर 21वें ओवर में मार्टिन की गेंद पर स्टंप आउट हुए. इसके बाद रोहित और सुरेश रैना (10) ने मिलकर पांचवें विकेट के लिये 29 जोड़े थे कि भारतीय कप्तान मार्टिन का दूसरा शिकार बने. यह भारत की ओर से सबसे बड़ी भागीदारी थी.
यूसुफ पठान भी दो गेंद खेलने के बाद लेंडिल सिमन्स का शिकार बने. सिमन्स ने अपने पहले ओवर की चौथी ओवर में इस भारतीय आल राउंडर को पवेलियन भेज दिया जिससे भारतीय टीम 114 रन पर छह विकेट गंवाकर जूझ रही थी.
रोहित भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 47 गेंद में 39 रन जोड़कर मार्टिन की गेंद पर आउट हो गये. प्रवीण कुमार (6) और आर अश्विन (15) पवेलियन लौटने वाले नौंवे खिलाड़ी रहे.
इससे पहले पोलार्ड 72 गेंद में 70 रन बनाकर वेस्टइंडीज के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि सलामी बल्लेबाज सिमन्स ने 78 गेंद में 67 रन की बेहतरीन पारी खेली. इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज ने इस सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया जबकि भारतीय गेंदबाजों ने एक समय 89 रन पर उनके चार विकेट हासिल कर लिये थे.
पोलार्ड ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के तथा सिमन्स ने तीन छक्के और इतने ही चौके जमाये.
भारतीय गेंदबाजों में प्रवीण कुमार सबसे प्रभावशाली रहे, उन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाये. भारत ने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और प्रवीण की मदद से अच्छी शुरूआत की जिन्होंने पांचवें ओवर तक क्रमश: डैंजा हयात और अनुभवी रामनरेश सरवन के विकेट प्राप्त किये. एक छोर पर लगातार विकेट गिरने के बावजूद सिमन्स ने दूसरे छोर पर आसानी से रन जुटाना जारी रखा.
सिमन्स ने ड्वेन ब्रावो (15) के साथ तीसरे विकेट के लिये 53 रन की भागीदारी की लेकिन अमित मिश्रा ने 16वें ओवर में इस साझेदारी का अंत किया. डीप मिडविकेट पर खड़े मनोज तिवारी ने ब्रावो का कैच लिया.
सिमन्स का विकेट गिरने के बाद पोलार्ड ने सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में कार्लटन बॉ (39) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभायी. पोलार्ड ने आर अश्विन की गेंद पर शाट जमाने का प्रयास किया और इशांत ने लांग आफ पर कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया.
लेग स्पिनर मिश्रा ने आठवें ओवर में मालरेन सैमुअल्स (8) को अपनी ही गेंद पर आउट कर स्कोर चार विकेट पर 89 रन कर दिया.
तिवारी ने सिमन्स को रन आउट कर वेस्टइंडीज को गहरा झटका दिया. सिमन्स ने आउट होने से पहले तीन, मिश्रा पर दो और इशांत की पर एक, छक्के जमाये.
पिछले मैच में 92 रन बनाने वाले आंद्रे रसेल ने 25 रन बनाये. बॉ ने 57 गेंद में 39 रन बनाये.