हरफनमौला ड्वेन स्मिथ (63) की बेहतरीन बल्लेबाजी और तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स (23/3) तथा मार्लन सैमुएल्स (23/3) की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने केनसिंग्टन ओवल में शुक्रवार देर रात खेले गए दो मैचों की श्रृंखला के अंतिम ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 14 रन से हरा दिया. इस जीत के बावजूद श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ रही.
वेस्टइंडीज द्वारा रखे गए 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सबसे अधिक 58 रन बनाए. स्मिथ 'मैन ऑफ द मैच' जबकि ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन 'मैन ऑफ द सीरीज' चुने गए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. हरफनमौला वॉटसन पारी के पहले ओवर की छठी गेंद पर खाता खोले बगर पवेलियन लौट चुके थे. उस समय आस्ट्रेलिया की कुल रन संख्या एक थी.
इसके बाद कप्तान जॉर्ज बैले 24, डेविड हसी 19, मैथ्यू वेड 17, माइकल हसी 14, क्लिंट मैक्के सात और डेनियल क्रिस्टियन ने तीन रन का योगदान दिया. ब्रेट ली शून्य के निजी स्कोर पर आउट हुए. जेवियर डोर्थी (2) और जेम्स पैटिंसन (शून्य) नाबाद लौटे.
वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट झटके. इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 160 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
स्मिथ और जोहांसन चार्ल्स (37) ने वेस्टइंडीज को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े. इसके बाद ब्रावो (23), कार्ल्टन बग (7), डेन्जा हयात (6), कप्तान डेरेन सैमी (5), सैमुएल्स और सुनील नारायन दो-दो जबकि केरॉन पोलार्ड ने एक रन बनाए. एडवर्ड्स खाता खोले बगैर आउट हुए जबकि गेरी माथुरिन तीन रन पर नाबाद लौटे.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ली ने तीन जबकि मैक्के और वॉटसन ने दो-दो विकेट झटके. डोर्थी और क्रिस्टियन के खाते में एक-एक विकेट गया. उल्लेखनीय है कि श्रृंखला का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से अपने नाम किया था.