scorecardresearch
 

भारतीय गेंदबाजों का जलवा, न्‍यूजीलैंड: 148/7

भारतीय गेंदबाजों ने श्रृंखला में पहली बार अपनी मारक क्षमता का जोरदार नमूना पेश करते हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन आज यहां न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को बुरी तरह झकझोर दिया.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय गेंदबाजों ने श्रृंखला में पहली बार अपनी मारक क्षमता का जोरदार नमूना पेश करते हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन आज यहां न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को बुरी तरह झकझोर दिया.

न्यूजीलैंड की टीम अच्छी फार्म में चल रहे जेसी राइडर(59) के अर्धाश्तक के बावजूद पहले दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 148 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. आउटफील्ड गीली होने के कारण सुबह के सत्र का खेल नहीं हुआ. मैच साढ़े 12 बजे शुरू होने के कारण केवल 56 ओवर का ही खेल हो पाया.

न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन एस श्रीसंत और इशांत शर्मा ने जहीर खान की अनुपस्थिति में ‘बल्लेबाजों का स्वर्ग’ कही जाने वाले पिच पर कहर बरपाने में देर नहीं लगायी. बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा का अनुशासित प्रयास भी तारीफेकाबिल रहा. इन तीनों ने अब तक दो-दो विकेट लिये हैं जबकि हरभजन सिंह ने राइडर का कीमती विकेट हासिल किया.

Advertisement

राइडर और मैकुलम दोनों चोटिल हैं लेकिन न्यूजीलैंड की तरफ से केवल वे ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये . मैकुलम अब भी 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर टिम साउथी सात रन बनाकर खेल रहे हैं.

सलामी बल्लेबाज टिम मैकिनटोस (4) और मार्टिन गुप्टिल (6) न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे. मैकुलम सुबह अभ्‍यास के दौरान घायल हो गये थे इसलिए वे पारी का आगाज करने नहीं उतरे और गुप्टिल को अंतिम क्षणों में यह जिम्मेदारी निभानी पड़ी.{mospagebreak}

यदि गुप्टिल को की गयी गेंद खूबसूरत थी तो अगले ओवर में मैकिनटोस को फेंकी गयी गेंद लाजवाब. श्रीसंत की यह गेंद आफ स्टंप से तेजी से मूव करती हुई मैकिनटोस के बल्ले और पैड से निकलकर आफ स्टंप उखाड़ गयी. श्रीसंत के पहले स्पैल की खासियत गेंद की सीम का अच्छी तरह उपयोग करना रहा. उन्होंने इस स्पैल में छह ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिये.

श्रीसंत के साथ गेंदबाजी का आगाज करने वाले इशांत को धोनी ने जब पवेलियन छोर से गेंद दी तो उन्होंने बेहतर लाइन और लेंग्‍थसे गेंदबाजी की. दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने अपने ट्रेडमार्क इन कटर से अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर (20) को पगबाधा आउट किया जिससे स्कोर तीन विकेट पर 42 रन हो गया.

Advertisement

इस दौरे में न्यूजीलैंड की खोज रहे केन विलियमसन ने खाता भी नहीं खोला. वह ओझा की फ्लाइट लेती गेंद पर सही तरह से ड्राइव नहीं कर पाये और वीरेंद्र सहवाग ने शार्ट कवर पर कैच लेने में कोई गलती नहीं की. विलियमसन क्रीज पर खड़े रहे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि गेंद जमीन छूकर सहवाग के पास पहुंची लेकिन रीप्ले से साफ हो गया कि यह साफ सुथरा कैच है.

गेंदबाजों ने चाय के विश्राम के बाद भी भारत का दबदबा बनाये रखा. विकेटकीपर बल्लेबाज गेरेथ होपकिन्स (7) क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बावजूद अधिक देर तक नहीं टिक पाये और ओझा की लूप लेती गेंद पर गच्चा खाकर सुरेश रैना को दूसरी स्लिप में कैच थमा बैठे.{mospagebreak}

मैकुलम को आखिर में क्रीज पर उतरना पड़ा लेकिन भारतीय कप्तान ने उन्हें रनर की अनुमति नहीं दी . राइडर तो पिछले मैच से ही जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और अपने कैरियर का छठा अर्धशतक जमाया. इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 42 रन की साझेदारी की.

हरभजन के बेअसर रहने के बावजूद धोनी ने उन पर विश्वास बनाये रखा और आखिर में इस आफ स्पिनर को खतरनाक राइडर के रूप में सफलता भी मिली लेकिन इसमें रैना का योगदान महत्वपूर्ण रहा जिन्होंने एक्स्ट्रा कवर पर काफी निचला कैच लिया. इस कैच के लिये भी तीसरे अंपायर की मदद ली गयी. राइडर ने 113 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके लगाये.

Advertisement

हैदराबाद में दोहरा शतक जमाने वाले मैकुलम ने इसके बाद भी एक छोर संभले रखा. उन्होंने अब तक 80 गेंद का सामना करके तीन चौके लगाये हैं.

भारतीय टीमः
महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, वी.वी.एस. लक्ष्मण, प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना, ईशांत शर्मा, श्रीसंत

न्यूजीलैंड टीमः
डेनियल विटोरी, मार्टिन गुपतिल, टिम मैकिंतोश, रॉस टेलर, जेस्स राइडर, केन विलियम्सन, गैरेथ हॉपकिंस, ब्रेंडन मैकुलम, एंडी मैकके, क्रिस मार्टिन, टिम साउथी

Advertisement
Advertisement