scorecardresearch
 

12 जून 2012: पढ़ें क्‍या होने वाला है दिनभर

पढ़ें 12 जून, 2012, मंगलवार को कौन-कौन-सी खबरें सुर्खियों में बनी रह सकती हैं.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

- नेताओं से मुलाकात के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए योगगुरु बाबा रामदेव मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलेंगे. कालेधन पर छेड़ी गई अपनी मुहिम के चलते रामदेव मुलायम के घर पर उनसे मिलने जाएंगे. ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है कि क्योंकि रामदेव की मुहिम के मुलायम विरोधी रहे हैं.

Advertisement

- कोयला घोटाले पर पीएम के जवाब के बाद अन्ना हजारे मंगलवार अपनी चुप्पी तोड़ेगे. अन्ना ने सोमवार को होने वाली अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया था. खबरों के मुताबिक अन्ना प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के दस्तावेज इकट्ठा करने में जुटे थे. आज सबूत जुटाकर पूरी ताकत से अन्ना के पीएम पर पलटवार करनी की उम्मीद है.

- आध्यात्मिक गुरु नित्यानंद की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. कर्नाटक सरकार ने पुलिस को इसके लिए हरी झंडी दे दी है. नित्यानंद मामले में राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इसमें बिदादी आश्रम की संपत्ति जब्त होगी.

- कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी कप्तान बनने के बाद पहली बार मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिस श्यामली स्कूल से माही ने पढाई की, उसी स्कुल के बूथ नम्बर 269 में माही वोट करेंगे, माही का वोटर नम्बर 88 है. रांची के हटिया विधानसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार को उपचुनाव होना है. धोनी के वोटिंग करने के दौरान होने वाली प्रशंसको की भीड़ को लेकर पुलिस की सुरक्षा चिंता बढ़ गई है. पुलिस के मुताबिक धोनी वोट डालने कब जाएंगे इस बात की जानकारी पुलिस को नहीं है लेकिन उन्हें हमेशा जेड क्षेणी की सुरक्षा में रखा जायेगा.

Advertisement

- देश की धीमी जीडीपी ग्रोथ और राजनैतिक कारणों के चलते अहम आर्थिक फैसले न ले पाने का असर भारत की इन्वेस्टमेंट ग्रेड रेटिंग पर पड़ सकता है. स्टैंडर्ड एंड पुअर्स रेटिंग सर्विस की ताज़ा रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. अप्रैल में भारत की रेटिंग का आंकलन स्थिर से घटाकर नकारात्मक करने वाली क्रेडिट र्रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने भारत की इन्वेस्टमेंट ग्रेड रेटिंग घटने की आशंका जताई है. एस एंड पी ने कहा है कि 'ब्रिक देशों में भारत इनवेस्टमेंट ग्रेडिंग खोने वाला पहला देश बन सकता है.'

- राजधानी दिल्ली में आनेवाले दिनों में पानी का संकट और गहरा सकता है. पड़ोसी राज्य हरियाणा ने दिल्ली को फिलहाल और पानी देने से साफ इनकार कर दिया है. पानी को लेकर दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों के बीच सोमवार को बैठक हुई लेकिन बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला. दिल्ली में 110 करोड़ गैलन पानी की मांग है जबकि इस वक्त कुल 80 करोड़ गैलन की ही आपूर्ति हो पा रही है.

- आंध्रप्रदेश में उपचुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के लिए कैश और साड़ियां बांटी गई. बताया जा रहा है कि नारसापुरम इलाके में कुछ लोगों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए नगद पैसे और साड़ियां दीं. गौरतलब है कि चुनाव से पहले 18 विधानसभाओं से अबतक 43 करोड़ रुपये और करोड़ों का सोना-चांदी जब्त किया जा चुका है. मंगलवार को आंध्र प्रदेश की 18 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है.

Advertisement
Advertisement