scorecardresearch
 

15 जून 2012: पढ़ें क्‍या होने वाला है दिनभर

पढ़ें 15 जून, 2012, शुक्रवार को कौन-कौन-सी खबरें सुर्खियों में बनी रह सकती हैं.

Advertisement
X

1. कांग्रेस करेगी राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार का ऐलान

Advertisement

राष्ट्रपति पद के लिए आज कांग्रेस कर सकती है उम्मीद्वार का ऐलान, नाम पर विचार के लिए शाम चार बजे अहम बैठक.

2. तेल कीमतें दे सकती हैं राहत

तेल की कीमतें आज राहत दे सकती हैं, आज शाम तेल कंपनियों की समीक्षा बैठक है और इसमें पेट्रोल के दाम 2 रुपए घटने की संभावना जताई जा रही है.

3. ममता-मुलायम दिल्‍ली से रवाना होंगे

आज दिल्ली से रवाना हो रहे हैं मुलायम और ममता. लेकिन कलाम के लिए मुहिम पर रहेगा पूरा जोर, ममता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर कांग्रेस की धड़कन बढ़ाई.

4. एनडीए की बैठक

राष्ट्रपति चुनाव पर जयललिता से मिले बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, कलाम को समर्थन के संकेत, एनडीए बैठक में आज हो सकता है फैसला. शिरोमणि अकाली दल करेगा एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीद्वार का समर्थन, एऩडीए की आज बैठक में राज्यसभा सांसद नरेश गुजराल करेंगे शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधित्व.

Advertisement

5. उपचुनाव का फैसला, आंध्र में कांग्रेस की अग्निपरीक्षा

एक लोकसभा और 26 विधानसभा चुनावों की मतगणना आज, आंध्रप्रदेश की 18 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर लगी सभी की निगाहें, मतगणना के लिए सारी तैयारियां पूरी.

6. नोकिया करेगी छंटनी

फिनलैंड की कंपनी नोकिया दुनियभर में 10 हजार कर्मचारियों की करेगी छंटनी, जर्मनी और कनाडा में फैसिलिटी ऑफिस बंद करने का किया ऐलान, कंपनी ने कहा भारत में छंटनी का इरादा नहीं.

Advertisement
Advertisement