scorecardresearch
 

21 जून 2012: पढ़ें किन खबरों पर होगी नजर

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने जा रही है. सुषमा स्‍वराज उम्‍मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती हैं. बीजेपी पीए संगमा के समर्थन का फैसला ले सकती है

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

1. उम्‍मीदवारी पर बीजेपी खोलेगी पत्ते
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने जा रही है. सुषमा स्‍वराज उम्‍मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती हैं. बीजेपी पीए संगमा के समर्थन का फैसला ले सकती है.

Advertisement

2. वामदलों के रुख पर सस्‍पेंस
प्रणब मुखर्जी को समर्थन पर लेफ्ट आज करेगा फैसला, दिल्ली में आला नेताओं की बैठक, पैदा किया सस्पेंस, CPM ने कहा, UPA के उम्मीदवार को समर्थन देना मजबूरी नहीं.

3. संसद में सत्यमेव जयते
आज संसद में आमिर का सत्यमेव जयते, वाणिज्य संबंधी स्थायी समिति के सामने रखेंगे अपने विचार, फार्मा से जुड़े पहलुओं पर देंगे जानकारी. भ्रष्ट डॉक्टरों पर दिखाए शो के बाद संसद की स्थायी समिति ने किया आमिर को आमंत्रित, मुद्दा उठाने के तरीके से प्रभावित, 27 मई को शो हुआ था प्रसारित.

4. साल का सबसे बड़ा दिन
आज साल का सबसे बड़ा दिन, बढ़ सकता है देश का तापमान, दिल्ली और आसपास पारा पहुंच सकता है 44 के पार, मौसम विभाग की खास हिदायत, संभलकर निकलें बाहर. भयंकर गर्मी में पानी की किल्लत, VVIP इलाकों में भी कटौती, PM आवास में 50 फीसदी कम पानी सप्लाई, मुख्यमंत्री के घर में भी पानी पहुंच रहा है कम.

Advertisement

5. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू
आज से शुरू हो रही है भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, पुरी में तमाम इंतजाम पूरे किए गए, रथयात्रा के लिए पुरी में जुटी भक्तों की भीड़, देश-विदेश से 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद. अहमदाबाद में भी रथयात्रा आज से ही, महोत्सव के लिए की गई है जबरदस्त व्यवस्था, गुजरात के मुख्यमंत्री ने झंडी दिखाकर यात्रा को किया विदा.

6. बोरवेल में गिरी मासूम माही, बचाव जारी
गुड़गांव के मानेसर में चार साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, 60 फिट गहरे बोरवेल में फंसी है बच्ची. जन्मदिन के दिन की घटना, बच्ची को बचाने की कोशिशें जारी.

7. स्तुति-अराधना का ऑपरेशन कामयाब
मध्‍य प्रदेश के बैतूल में स्तुति और अराधना का ऑपरेशन कामयाब, डॉक्टरों ने दोनों बहनों का जिस्म अलग किया, अगले 48 घंटे तक वेंटिलेटर पर रहेंगी दोनों बहनें.

Advertisement
Advertisement