1-मुंबई: मंत्रालय में लगी आग की जांच करेगी क्राइम ब्रांच
मुंबई के मंत्रालय में भयंकर आग लग गई. दोपहर में लगी आग आधी रात तक धधकती रही. ये आग मंत्रालय की चौथी, पांचवी और छठी मंजिल में लगी थी. इस भयंकर आग में मुख्यमंत्री समेत कई अहम दफ्तर जलकर खाक हो गए. इस भीषण अग्निकांड की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है.
2-गुड़गांव: माही का रेस्क्यू
गुड़गांव के मानेसर में बोरवेल में गिरी बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बुधवार की रात 11 बजे ये हादसा हुआ था. 5 साल की माही का उस दिन जन्मदिन था और सब बर्थडे पार्टी मना रहे थे कि तभी ये हादसा हो गया. स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ सेना भी बचाव के काम में लगी हुई है.
3-महंगाई पर BJP का जेल भरो
हार तय होने के बावजूद राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के एलान के बाद बीजेपी ने अब तैयारी कर ली है सड़क पर उतरने की. आज पार्टी मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ देश भर में जेल भरो आंदोलन कर रही है. पार्टी के तमाम बड़े नेता अलग-अलग शहरों मे पहुंच कर आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से बीजेपी अंदरुनी कलह और एनडीए सहयोगियों की बेरुखी से जूझ रही है. आला नेताओं को लग रहा है कि ये आंदोलन दो काम आसान करेगा.
4-पाक पीएम के नाम का ऐलान आज
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के नाम का आज ऐलान हो जाएगा, आज नेशनल असेंबली की बैठक बुलाई गई है. रजा परवेश अशरफ और कमर जमा कायरा है प्रधानमंत्री पद के दावेदार. इन दोनों में से किसी एक के नाम का एलान आज पीपीपी के मुख्या और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी करेंगे.
5-यूरो 2012: आज जर्मनी बनाम ग्रीस
यूरो 2012 का दूसरा क्वार्टर फ़ाइनल आज जर्मनी और ग्रीस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जर्मनी की टीम का पलड़ा भारी नज़र आता है लेकिन ग्रीस की टीम भी उलटफेर करने का मद्दा रखती है. जाहिर है, इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो यूरो के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी.
6-आज से श्रीलंका-पाक टेस्ट
आज से श्रीलंका पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ की शुरूआत हो रही है. इस सीरीज़ का पहला मैच गॉल मैदान पर खेला जाएगा. इस दौरे पर दोनों टीमें को 2 टी-20 मैच, पांच वनडे और 3 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलनी थी. टी-20 सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर छूटी लेकिन वनडे सीरीज़ में श्रीलंका ने 3-1 से बाज़ी मार ली थी.