1. माही को बाहर निकालने की कोशिशें जारी
बचावकर्मियों को मिल गई है माही, बोरवेल से निकालने की कोशिशें जारी, मानेसर में चार दिन, तीन रात से अटकी है मासूम की जान.
2. मंत्रिमंडल में फेरबदल मुमकिन
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह G-20 समिट में शामिल होकर स्वदेश लौट आए हैंघ्. पीएम ने कहा है कि दुनिया भर के आर्थिक संकट पर तमाम नेताओं से तफ्सील से बातचीत हुई. भारतीय अर्थव्यवस्था की मंदी पर पीएम ने कहा कि जल्द ही रफ्तार लौट आएगी और रुपया भी मजबूत होगा. प्रधानमंत्री के वक्तव्यों पर टिकी हैं लोगों की निगाहें.
3. कौन बनेगा अगला वित्त मंत्री
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी 26 जून को अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं. प्रणब दा ने कहा है कि वो राष्ट्रपति भवन जाने का इंतजार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वह भी इस बारे में सोच-विचार कर रहे हैं. फैसले का सबको इंतजार है.
4. जम्मू से अमरनाथ यात्रा शुरू
आज से बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए भक्तों की यात्रा शुरू हो गई है. जम्मू से यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हो चुका है. बम भोले के नारों के साथ भक्तों का सफर शुरू हुआ. 25 जून से बाबा अमरनाथ के दर्शन शुरू होंगे. 39 दिनों तक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर पाएंगे. अमरनाथ यात्रा 2 अगस्त तक चलेगी.
5. राजेश खन्ना की हालत स्थिर
अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना की हालत स्थिर है. मुंबई के लीलावती अस्पताल में राजेश खन्ना भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि काका ने बेटी रिंकी से बातचीत की है और खाने में राइस पूडिंग मांगा. काका पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. राजेश खन्ना दो दिन में ही दोबारा अस्पताल में भर्ती हुए हैं. 22 जून की रात में काका को अस्पताल जाना पड़ा था. इससे पहले 20 तारीख को ही अस्पताल से छूटे थे काका, बालकनी में आकर फैन्स का किया था शुक्रिया.
6. अब टी-20 की बारी
आज इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच सीरीज़ का एकमात्र टी-20 मैच नॉटिंघम मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच इस दौरे का आखिरी मैच है और मेहमान वेस्टइंड़ीज टीम इस दौरे पर अपनी पहली जीत की भूख मिटाने मैदान पर उतरेगी. एक तरफ मेहमान जीत के साथ इस सीरीज़ का अंत करना चाहेंगे, वहीं दूसरी ओर मेज़बान जीत से क्लीन स्वीप करने को बेकरार होंगे.
7. जिंबाब्वे-द. अफ्रीका में खिताबी भिड़ंत
जिम्बाब्वे में चल रही टी-20 ट्राएंगुलर सीरीज़ का फ़ाइनल आज मेज़बान जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच हरारे में खेला जाएगा. भले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम मज़बूत हो, लेकिन इस सीरीज़ में जिम्बाब्वे की टीम ने अफ्रीका को हार का स्वाद चखा चुकी है. दोनों के बीच मुकाबला कांटे का होने की संभावना है.