scorecardresearch
 

कौन हैं हिना रब्बानी खर

चौंतीस साल की हीना रब्बानी खार को हाल ही में पाकिस्‍तान की विदेश मंत्री का दायित्‍व सौंपा गया है.

Advertisement
X
हिना रब्बानी खार
हिना रब्बानी खार

चौंतीस साल की हीना रब्बानी खार को हाल ही में पाकिस्‍तान की विदेश मंत्री का दायित्‍व सौंपा गया है.

Advertisement

हीना रब्बानी पंजाब के रसूखदार सियासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता और चाचा का पंजाब की राजनीति में तगड़ा दखल है. 1999 में लाहौर यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट साइंस में बीएससी ऑनर्स करने वाली हीना ने अमेरिका की मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट की डिग्री ली है.

देखें कौन है हिना रब्बानी खर
परवेज मुशर्रफ और जरदारी की सरकार में शामिल रहना उनके सियासी रसूख को दर्शाता है. विदेशी मोर्चे पर अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहे पाकिस्तान ने अगर कम उम्र की विदेश मंत्री के हाथ में देश के विदेशी रिश्तों की बागडोर सौंपी है, तो निश्चित ही उनकी समझ और शख्सियत पर देश को भरोसा होगा.

गौरतलब है कि करीब ढाई महीने बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव आमने-सामने हो रहे हैं. दोनों इस बार दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मिल रहे हैं. दोनों के बीच बात होगी तमाम मुद्दों पर, ताकि पाकिस्तान की नई-नवेली कम उम्र की विदेश मंत्री हीना रब्बानी और एसएम कृष्णा के बीच वार्ता का सही आधार बनाया जा सके.

Advertisement
Advertisement