उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि अल्पसंख्यकों के लिए घडि़याली आंसू बहाने वाली कांग्रेस पार्टी बटला हाउस मामले पर नूरा कुश्ती कर रही है और यदि वह सच में हितैषी है तो उसे मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिये.
बुलन्दशहर में बसपा के बाहुबली प्रत्याशी हाजी अलीम के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस अगर मुस्लिमों को वास्तव में आरक्षण देना चाहती है तो उन्हें 27 प्रतिशत से अलग से आरक्षण क्यों नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि राज्य में अगर कांग्रेस सत्ता में आयी तो गरीब बेरोजगारी लोगों का पलायन देश के दूसरे प्रदेशों में पुन होना प्रारम्भ हो जाएगा क्योंकि कांग्रेस देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के तहत गरीबों का सारा कारोबार विदेशी कम्पनियों को दे देगी.
उनका कहना था कि वर्ष 2007 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के बटवारे के लिए केन्द्र सरकार को कई बार पत्र लिख कर मन्जूरी के लिए भेजा परन्तु निराशा ही हाथ लगी. मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी गुन्डों बदमाशों की पार्टी है. सपा की सरकार बनने पर प्रदेश में पुन बदमाश सक्रिय हो जाएंगे तथा गुन्डों का ही राज कायम हो जाएगा.
उनका कहना था कि भाजपा समीक्षा के तहत दलितों के दिया जाने वाला आरक्षण खत्म करना चाहती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बसपा कर्म में विश्वास करती है. उन्होंने जब मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया तब विरासत में अनेकों गम्भीर समस्याएं उन्हें मिली थी. आगामी विजय के बाद वह प्रदेश में 24 घन्टे बिजली आपूर्ति मुहैया करायेंगी.