scorecardresearch
 

प्यार क्यूं होता है, कोई समझ नहीं पाया: जावेद अख्तर | सुरों से बांधा समां<

जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर की नजर में प्यार का न कोई कारण होता है न कोई उदेश्य, बस मोहब्बत यूं ही हो जाती है और जिस दिन प्यार मोहब्बत का उद्देश्य और कारण पता लग गया, उस दिन प्यार, प्यार नहीं रह जायेगा.

Advertisement
X
जावेद अख्तर
जावेद अख्तर

Advertisement

जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर की नजर में प्यार का न कोई कारण होता है न कोई उदेश्य, बस मोहब्बत यूं ही हो जाती है और जिस दिन प्यार मोहब्बत का उद्देश्य और कारण पता लग गया, उस दिन प्यार, प्यार नहीं रह जायेगा.

जावेद अख्तर के अनुसार, जब तक किसी की इज्जत नहीं करते उसे मोहब्बत नहीं कह सकते, विचार, जरूरत, आकांक्षाओं और आदर को ही प्यार कहते है. जिसमें ये बाते नहीं होतीं वो मोहब्बत नहीं है. गुलाबी नगरी जयपुर आये जावेद अख्तर ने मोहब्बत की परिभाषा समझाते हुए यह सब बयां किया. उन्होंने कहा कि जिसकी व्याख्या हो जाए वह प्यार नहीं है क्योंकि प्यार की कोई परिभाषा नहीं होती, बस मोहब्बत यूं ही कब, कहां, किससे हो जाये कोई नहीं कह नहीं सकता. जिस क्षण प्यार की परिभाषा हो जायेगी, उस वक्त प्यार नहीं रह जायेगा.

Advertisement

गीतकार और कथाकार जावेद अख्तर ने कहा, मोहब्बत इंसान का ठेका नहीं है, पशु, पक्षी भी प्यार करते हैं, हर एक का मोहब्बत के इजहार का ढंग अलग अलग होता है, प्यार में कुछ भी हो सकता है यानी मोहब्बत में सब कुछ जायज है.

जावेद अख्तर ने कहा, प्यार, मोहब्बत के बिना कोई जी नहीं सकता, प्यार इन्तहा होता है, यही वजह है कि आज तलक प्यार, मोहब्बत पर कभी शोध नहीं हुआ, कई सदियों से प्यार का सिलसिला चल रहा है, आने वाली सदियों में भी प्यार चलता रहेगा क्यूंकि मोहब्बत जुनून है बस और कुछ नहीं. उन्होंने कहा लैला- मजनूं, सिरी-फरहाद ने यदि विवाह कर लिया होता तो उन्हें आज कोई याद नहीं करता. उन्हें इसीलिए नहीं भूला पाये कि उन्होंने प्यार ही किया विवाह नहीं.

जावेद अख्तर ने कहा कि कभी कभी हम अधिकार को प्यार समझ बैठते है, जबकि यह प्यार नहीं है, या यूं कह सकते है कि आदत को मोहब्बत समझ गये है, हकीकत में यह केवल आदत ही है, प्यार नहीं.

जावेद अख्तर ने अपने निराले अंदाज में कहा, यह प्यार और मोहब्बत ही है जिसने आदमी को जिंदा रखा हुआ है. मेरी नजर में प्यार वह है जिसमें इमोशन है. अगर इमोशन नहीं है तो वह प्यार नहीं, कुछ और है ऐसा मुझे लगता है.

Advertisement
Advertisement