आरुषि-हेमराज हत्याकांड में राजेश तलवार की जमानत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई है. जबकि उधर जेल में नूपुर की तबियत बिगड़ गई है.
सीबीआई ने अपनी ही बेटी के कत्ल के आरोप में राजेश तलवार को जेल भेजे जाने के लिए याचिका दी है. चंद घंटों में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है. अगर सीबीआई की दलीलों में दम हुआ तो राजेश तलवार एक बार फिर जेल भेजे जा सकते हैं.
पत्नी नूपुर पहले से ही जेल में हैं. राजेश तलवार की जमानत का हवाला देते हुए नूपुर ने भी बेल की अपील की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. अब नूपुर की जमानत याचिका खारिज होने के बाद राजेश के जेल भेजे जाने की गुंजाइश बढ़ गई है.
उधर खबर है कि जेल में नूपुर तलवार की तबियत बिगड़ गई है. राजेश तलवार ने मांग की है कि उनकी पत्नी को बाहर की दवा दी जाए. इस बारे में राजेश तलवार ने जेल प्रशासन से भी बात की है.
बताया जा रहा है कि जेल के अस्पताल को कुछ दवाएं दी गई हैं जिसकी जांच करने के बाद जेल अस्पताल नूपुर को वो दवाएं दे सकता है.
रविवार को राजेश नूपुर से मिलने जेल गए थे. 25 मिनट की इस मुलाकात में राजेश को नूपुर की बिगड़ी तबियत का पता चला.