बॉलीवुड की सर्वाधिक सफल अभिनेत्रियों में शुमार और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन अब मां बन चुकी हैं. अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार नन्ही परी के आगमन के बाद फूला नहीं समा रहा है.
देखिए ऐश्वर्या राय बच्चन पर विशेष कवरेज
सिर्फ मायानगरी ही नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन और इस परिवार पर बेशुमार नेह लुटाने वाले सिनेप्रेमियों के लिए ऐश्वर्या का मां बनना एक सुखद खबर से कम नहीं है. इसके बावजूद टीवी चैनलों पर यह खबर दबे पांव आती है, फिर थोड़ी देर में ही खामोशी की आगोश में समा जाती है.
फोटो गैलरी: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की मोहक अदा...
दरअसल न्यूज़ चैनलों पर ऐश्वर्या राय बच्चन की खबरों से अमिताभ बच्चन की नाराजगी के बाद ब्रॉडकास्ट एडिटर्स असोसिएशन (बीईए) ने यह फैसला किया था. एक ओर टीवी चैनलों ने ऐश्वर्या की डिलिवरी की खबर को प्रसारित नहीं करने का फैसला किया, वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया को यह हिदायत दे रखी थी कि वह अपने ओबी वैन उस अस्पताल के बाहर नहीं खड़ा करें, जिसमें ऐश्वर्या की डिलिवरी होनी है.
फोटो गैलरी: ऐश्वर्या की गोदभराई पर बॉलीवुड का 'जलसा'
ऐश्वर्या के मामले में मीडिया अपने वादे पर एकदम खरा उतरा. मीडिया ने प्राइवेसी में दखल न देकर एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है.
बच्चन परिवार में एक 'नन्ही परी' के आगमन के बाद पूरा जलसा आनंद में डूबा हुआ है. दादा बने अमिताभ बच्चन इस बात से भी बेहद प्रसन्न हैं कि मीडिया ने वादे के मुताबिक ऐश्वर्या के मां बनने की खबर को जरूरत से ज्यादा वक्त देने की बजाए, इसे बेहद शालीनता से पेश किया.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'हॉस्पीटल से घर लौटने के बाद मैं मीडिया का इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि उसने वादे पर खरा उतरते हुए प्राइवेसी में दखल नहीं दिया. मैं तहेदिल से आभारी हूं.'
साथ ही अमिताभ ने लिखा, 'हम इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया, दोनों को वक्त देंगे. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं...फिलहाल हमें आराम की जरूरत है.'
वहीं अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, 'आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मैं बेहद उत्साहित हूं. अभी ऐश्वर्या और नवजात बच्ची, दोनों को आराम की जरूरत है.'