scorecardresearch
 

30 कैदियों के साथ अगवा विधायकों की अदला-बदली चाहते हैं माओवादी

ओडिशा में अगवा बीजद विधायक झीना हिक्का की रिहाई में अब एक नया पेंच उत्पन्न हो गया है. विधायक की रिहाई के लिए माओवादियों ने कथित तौर पर उनकी पत्नी को 10 अप्रैल को 30 कैदियों के साथ कोरापुट के एक गांव में आने को कहा है.

Advertisement
X

ओडिशा में अगवा बीजद विधायक झीना हिक्का की रिहाई में अब एक नया पेंच उत्पन्न हो गया है. विधायक की रिहाई के लिए माओवादियों ने कथित तौर पर उनकी पत्नी को 10 अप्रैल को 30 कैदियों के साथ कोरापुट के एक गांव में आने को कहा है.

Advertisement

आंध्र ओडिशा सीमा विशेष जोनल कमेटी (एओबीएसजेडसी) के माओवादियों ने मीडिया में एक पत्र जारी किया है जिसमें हिक्का की पत्नी कौशल्या से नक्सल प्रभावित नारायाणपतना इलाके में पहुंचने के लिए कहा गया है.

माओवादियों ने उन 23 लोगों, जिन्हें रिहा करने का ओडिशा सरकार ने निर्णय किया था, तथा सात अन्य माओवादियों समेत 30 कैदियों के साथ वहां पर उन्हें पहुंचने के लिए कहा है.

एक वरिष्ठ माओवादी के नाम पर और मीडिया को संबोधित पत्र में कहा गया है कि विधायक की पत्नी के साथ नक्सलियों द्वारा नामांकित दो मध्यस्थकार बीडी शर्मा और दंडपानी मोहंती और कोरापुट के वकील निहार पटनायक भी होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement