scorecardresearch
 

सब्सिडी को नियंत्रित करने के लिये ठोस कदम उठाने होंगे: प्रणब

बढ़ती सब्सिडी पर चिंता जताते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सब्सिडी को नियंत्रित करने के लिये हमें आने वाले महीनों में राष्ट्र हित में व्यापक कदम उठाने होंगे.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

बढ़ती सब्सिडी पर चिंता जताते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सब्सिडी को नियंत्रित करने के लिये हमें आने वाले महीनों में राष्ट्र हित में व्यापक कदम उठाने होंगे.

Advertisement

उद्योग मंडल फिक्की की प्रबंधन समिति को संबोधित करते हुए मुखर्जी ने कहा कि सब्सिडी सीधे लाभार्थी तक पहुंचाने के लिये त्वरित कदम उठाये जा सकते हैं. उर्वरक तथा केरोसीन के मामले में सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में देने की दिशा में पहल की जाएगी.

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ाये जा सकते हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष 2012-13 में सब्सिडी को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 2 प्रतिशत पर रखा जाएगा. इसे पूरा करने के लिये आने वाले महीनों में हमें कदम उठाने होंगे.

हालांकि उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सरकार जो भी कदम उठाएगी, सभी सहयोगी दलों और संबंद्ध पक्षों को साथ लेकर किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि 2011-12 के बजट में सब्सिडी बिल 1.34 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान था जो बढ़कर लगभग 2.8 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

Advertisement

वित्त वर्ष 2012-13 में इसे 1.80 लाख करोड़ रुपये रखे जाने का बजटीय लक्ष्य रखा गया है. 2012-13 के बजट के बारे में वित्त मंत्री ने कहा, ‘इसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तैयार किया गया. हमने राजनीतिक परिस्थितियांे को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया.’

Advertisement
Advertisement