scorecardresearch
 

विलियम्स बहनों ने पांचवां विंबलडन युगल खिताब जीता

सेरेना विलियम्स ने अपनी बहन वीनस के साथ मिलकर विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप का पांचवां महिला युगल खिताब जीता. सेरेना के लिए शनिवार का दिन काफी शानदार रहा और उन्होंने महिला एकल का खिताब भी अपने नाम किया.

Advertisement
X
विलियम्‍स बहनें
विलियम्‍स बहनें

सेरेना विलियम्स ने अपनी बहन वीनस के साथ मिलकर विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप का पांचवां महिला युगल खिताब जीता. सेरेना के लिए शनिवार का दिन काफी शानदार रहा और उन्होंने महिला एकल का खिताब भी अपने नाम किया.

Advertisement

विलियम्स बहनों ने आंद्रिया हलावाचकोवा और लूसी हरादेका की चेक गणराज्य की छठी वरीय जोड़ी को 7-5, 6-4 से हराकर अपना 13वां ग्रैंडस्लैम युगल खिताब जीता.

इससे पहले सेरेना ने पोलैंड की एग्निएज्का रदवांस्का को 6-1, 5-7, 6-2 से हराकर आल इंग्लैंड क्लब पर अपना पांचवां महिला एकल और कुल 14वां ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीता.

सेरेना और वीनस की जोड़ी ने अब तक पांच विंबलडन, चार ऑस्ट्रेलियाई ओपन, दो अमेरिकी ओपन और दो फ्रेंच ओपन युगल खिताब जीते हैं.

Advertisement
Advertisement