scorecardresearch
 

विम्बलडन: विलियम्स बहनें फाइनल में

अमेरिका की अनुभवी महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस और सेरेना विलियम्स वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन चैम्पियनशिप के युगल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर गई हैं.

Advertisement
X

अमेरिका की अनुभवी महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस और सेरेना विलियम्स वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन चैम्पियनशिप के युगल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार देर रात खेले गए महिलाओं की युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में विलियम्स बहनों ने हमवतन लिएजल ह्यूबर और लीसा रेमंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 2-6, 6-1, 6-2 से पराजित किया.

Advertisement

फाइनल में विलियम्स बहनों का सामना चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावाकोवा और लूसी हराडेका की जोड़ी से होगा. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हलावाकोवा और हराडेका की जोड़ी ने इटली की फ्लाविया पेनेटा और फ्रांसिस्का शियावोन को 2-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया.

Advertisement
Advertisement