scorecardresearch
 

विम्‍बलडन: दूसरे ही दौर में हार से निराश हैं नडाल

विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन के दूसरे ही दौर में हार से बेहद निराश हैं.

Advertisement
X
राफेल नडाल
राफेल नडाल

विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन के दूसरे ही दौर में हार से बेहद निराश हैं. गुरुवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के दूसरे दौर के मुकाबले में चेक गणराज्य के एक अनजान खिलाड़ी लुकास रसोल ने मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर कर दो बार के चैम्पियन नडाल को पांच सेटों तक चले मुकाबले में 6-7(9), 6-4, 6-4, 2-6, 6-4 से पराजित किया.

Advertisement

पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक हार के बाद नडाल ने कहा, 'यह खेल है, आप जीतते हैं और आप हारते हैं. पिछले चार महीने मेरे लिए अच्छे रहे. यह सम्भवत: मेरे करियर का सबसे अच्छे चार महीनों में से एक है. इस सत्र में मैंने क्ले कोर्ट पर अविश्वसनीय प्रदर्शन किया.'

उल्लेखनीय है कि नडाल ने हाल में वर्ष का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का एकल खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने इस खिताब पर रिकॉर्ड सातवीं बार कब्जा किया था. वेबसाइट के मुताबिक नडाल ने दूसरे दौर के मैच हारने के बाद कहा, 'मैं बहुत निराश हूं. यह कोई सेमीफाइनल या फाइनल नहीं था. दूसरे ही दौर में हारना पीड़ादायक होता है.'

Advertisement
Advertisement