अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सोमवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भविष्य के प्रति दृष्टिकोण जानना चाहती हैं. हिलेरी तीन दिवसीय भारत की यात्रा पर आई हुई हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से भविष्य के प्रति उनका दृष्टिकोण जानना चाहती हूं. मैं इस विश्वास के साथ यहां आई हूं कि भारत कहीं भी किसी से भी प्रतियोगिता कर सकता है.'
ममता संग अपनी मुलाकात से पहले क्लिंटन ने कहा, 'मैं जानती हूं कि महिलाओं के लिए कहीं पर भी चुना जाना कितना कठिन है.
जब मैं किसी ऐसी महिला से मिलती हूं, जिसने सीमाएं तोड़ी हों तो मैं उनके साथ चुनावी राजनीति की अग्नि से गुजरने की समानता महसूस करती हूं.'
लोगों द्वारा उन्हें साहसी व्यक्ति के रूप में देखे जाने पर उनका कहना है, 'मैं खुद को इस तरह से नहीं देखती, लेकिन दूसरे देखते हैं. यह कभी-कभी फायदेमंद साबित होता है तो कभी-कभी इससे नुकसान भी होता है.'
हिलेरी क्लिंटन आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इसके अलावा शाम को हिलेरी दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगी.
मुख्यमंत्री से यह मुलाकात किसी अमेरिकी विदेश मंत्री की ओर से इस तरह का पहला प्रयास है. इस मुलाकात को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने गत वर्ष खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के संप्रग सरकार के प्रयास को प्रभावी ढंग से रोक दिया था.
हिलेरी रविवार दोपहर में एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ बांग्लादेश से यहां पहुंची. हिलेरी भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुईं.
इसके बाद वो कुछ समय के लिए विक्टोरिया मेमोरियल गईं. हिलेरी के लिए देह व्यापार गिरोह के चंगुल से बचाई गई सात लड़कियों ने आईसीसीआर में नृत्य पेश किया.
ये सभी सदस्य शहर के एक गैर सरकारी संगठन कोलकाता सांवेद की सदस्य हैं. उन्होंने नृत्य देखने के बाद लड़कियों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मुझे आपके सांस लेने की तकनीक काफी पसंद आयी.’
उन्होंने आईसीसीआर में पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों के हस्तशिल्प और वस्त्रों के संग्रह का अवलोकन किया. उन्होंने इसके साथ ही बिहार के रेडलाइट क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की का कराटे प्रदर्शन भी देखा.