दोहा एशियाई खेलों में रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली एथलीट पिंकी प्रमाणिक को इस शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है कि वह पुरुष है और उसने कथित तौर पर एक महिला से बलात्कार किया है. पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के बगुइहाटी पुलिस थाने के प्रभारी ने गुरुवार को कहा कि उनके यहां पिंकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
अधिकारी ने कहा, 'हमने पिंकी को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. एक महिला ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि वह उसके साथ बीते कुछ महीनों से बलात्कार कर रहा है. यही नहीं, पिंकी ने उस महिला की हत्या भी करने का प्रयास किया.' 'इसके बाद हमने पिंकी का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए स्थानीय अदालत की शरण ली. इस सम्बंध में हमारी याचिका स्वीकार कर ली गई. पिंकी का मेडिकल टेस्ट बारासात उपमंडलीय अस्पताल में शीघ्र ही किया जाएगा.'
पुलिस ने बताया कि इस शिकायत के बाद पिंकी को एक निजी नर्सिग होम में ले जाया गया और उसका मेडिकल चेकअप किया गया. नर्सिग होम की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिंकी एक पुरुष है. पिंकी पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला एक विधवा है और एक बच्चे की मां है. उसने अपनी शिकायत में बताया है कि पिंकी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लिव-इन रिश्ता कायम किया और बीते कुछ महीनों से उसके साथ बलात्कार करता रहा.
महिला ने कहा है कि पिंकी ने इस दौरान उसके साथ मारपीट की है और उसका कई तरह से शोषण किया है. पिंकी ने 2006 के दोहा एशियाई खेलों में 4 गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में स्वर्ण जीता था. इसके अलावा उन्होंने उसी साल मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक भी जीता था. तीन साल पहले पिंकी ने एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था. वह रेलवे में टिकट निरीक्षक पद पर नौकरी करती है.
इस खुलासे के बाद एथलेटिक्स को नियंत्रित करने वाली संस्था सकते में है. पश्चिम बंगाल एथलेटिक्स संघ के सचिव कमल मोइत्रा ने कहा, 'मैं बेहद अचंभित हूं. पिंकी ने कई अहम अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लिया है. इन आयोजनों में मेडिकल टेस्ट अनिवार्य होता है.
रेलवे में नौकरी करने से पहले भी पिंकी का मेडिकल टेस्ट कराया गया था.' संघ ने इस मामले पर शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. मोइत्रा ने कहा, 'यह अगर सही है कि पिंकी एक महिला नहीं है तो फिर इस मामले पर हम कुछ नहीं कर सकते.'