एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि महिलाओं में फेसबुक की लत लगने की संभावना ज्यादा रहती है और इसके लिए उनके जीन जिम्मेदार होते हैं.
डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार बान विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किये गये अध्ययन में इस बात के नये प्रमाण मिले हैं कि इंटरनेट लत लगने के पीछे एक खास किस्म के जीन होते हैं जो अकसर महिलाओं में मिलते हैं.
अध्ययन के मुख्य लेखक डॉ. क्रिश्चियन मोंटाग ने बताया कि इससे पता चलता है कि इंटरनेट की लत हमारे दिमाग की उपज नहीं हैं.
अध्ययनकर्ताओं ने 843 लोगों से उनकी इंटरनेट आदतों के बारे में बातचीत की. बाद में इंटरनेट के लती 132 लोगों पर ही ध्यान केंद्रित किया गया.
इसके बाद इन लती लोगों की लोग नियंत्रित लोगों के दल से की गयी. इस तुलना में पाया गया कि जो 132 लोग इंटरनेट के मामले में विचित्र व्यवहार कर रहे थे उसके पीछे खास जीन का हाथ है.
अध्ययन में यह भी पाया गया कि प्रभावित होने वालों में महिलाओं की संभावना ज्यादा होती है.