scorecardresearch
 

किराये में वृद्धि वापस लेनी होगी: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बुधवार को दो टूक कहा कि रेल किराये में वृद्धि की घोषणा वापस लेनी ही होगी.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बुधवार को दो टूक कहा कि रेल किराये में वृद्धि की घोषणा वापस लेनी ही होगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उन्हें रेल किराये में वृद्धि के बारे में पहले नहीं बताया गया था.  ममता ने अपनी ही पार्टी के मंत्री त्रिवेदी द्वारा वित्त वर्ष 2012-13 के लिए बुधवार को लोकसभा में पेश रेल बजट में किराया वृद्धि की घोषणा पर नाराजगी जताते हुए नंदीग्राम में कहा, मैंने रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सम्भाली है. उस वक्त हमने विकास के कई काम किए. आज रेल किराये में वृद्धि की जो घोषणा की गई है, उसके बारे में मुझे जानकारी नहीं थी. तृणमूल के संसदीय दल ने भी इसकी आलोचना की है."

उन्होंने कहा, "हम किराया वृद्धि स्वीकार नहीं करेंगे. आम लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हम किराये की वृद्धि की अनुमति नहीं दे सकते.. हम इसके खिलाफ हैं. मैं आपको इसका आश्वासन दे सकती हूं."

Advertisement
Advertisement