scorecardresearch
 

युवी का आलराउंड प्रदर्शन, भारत 5 विकेट से जीता

युवराज सिंह के पांच विकेट और नाबाद अर्द्धशतक की बदौलत वर्ल्‍डकप के ग्रुप 'बी' में टीम इंडिया ने  आयरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
वर्ल्‍डकप क्रिकेट
वर्ल्‍डकप क्रिकेट

युवराज सिंह के पांच विकेट और नाबाद अर्द्धशतक की बदौलत वर्ल्‍डकप के ग्रुप 'बी' में टीम इंडिया ने  आयरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया. भारत ने 207 रनों का लक्ष्‍य 46 ओवर में पूरा किया.

Advertisement

युवराज (31 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के जादू और जहीर खान (30 रन पर तीन विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की टीम कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (75) और नियाल ओब्रायन (46) की उम्दा पारियों के बावजूद 207 रन पर ढेर हो गई. भारत ने इसके बाद 46 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाकर मौजूदा विश्व कप में अपना अजेय अभियान जारी रखा.

भारत की राह हालांकि आसान नहीं रही. आयरलैंड की सधी गेंदबाजी के सामने उसने एक समय 23.4 ओवर में 100 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे लेकिन युवराज (नाबाद 50) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (34) ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. यूसुफ पठान (24 गेंद में नाबाद 30 रन, दो चौके, तीन छक्के) ने इसके बाद युवराज के साथ सिर्फ 5.5 ओवर में 43 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को जीत दिला दी. युवराज ने 75 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे.

Advertisement

इस जीत के बाद भारत तीन मैचों में पांच अंक के साथ ग्रुप बी में चोटी पर पहुंच गया है. चार मैचों में पांच अंक के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है. आयरलैंड के तीन मैचों में दो अंक हैं.{mospagebreak}

आयरलैंड के गेंदबाजों ने शुरू से ही भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाकर रखा. भारत ने दूसरे ओवर में ही वीरेंद्र सहवाग (5) का विकेट गंवा दिया जो ट्रेंट जानस्टन की धीमी गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे. गौतम गंभीर (10) ने जानस्टन और बायड रैनकिन पर चौका जड़कर अपने तेवर दिखाये लेकिन जानस्टन ने उन्हें एलेक्स कुसैक के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर दो विकेट पर 24 रन कर दिया.

डाकरेल के अगले ओवर में कोहली को भी जीवनदान मिला लेकिन यह बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाया और युवराज के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गया.

युवराज और धोनी ने इसके बाद भारत की नैय्या पार लगाने का जिम्मा उठाया. दोनों ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और शुरूआत में एक दो रन लेकर रन गति बनाये रखने को तरजीह दी.

भारत जब चार विकेट पर 167 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रहा था तब डाकरेल ने अपने दूसरे स्पैल के दूसरे ओवर में धोनी को पगबाधा आउट कर दिया. धोनी ने 50 गेंद की अपनी पारी में दो चौके मारे.

Advertisement

पठान ने डाकरेल के इसी ओवर में दो छक्के और एक चौका मारकर दिखा दिया कि वह रूककर खेलने के मूड में नहीं है. उन्होंने इसके बाद पाल स्टर्लिंग पर भी छक्का जड़ा. उनके इसी रवैये से आयरलैंड के गेंदबाज दबाव में आ गये और भारत ने आसानी से जीत दर्ज की.

इससे पहले ‘मैन आफ द मैच’ युवराज ने 31 रन देकर पांच विकेट चटकाये जो विश्व कप इतिहास में बायें हाथ के किसी स्पिनर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है. भारत की सटीक गेंदबाजी के आगे आयरलैंड की टीम 47.5 ओवर में सिमट गई.{mospagebreak}
युवराज सिंह ने फिरकी का जादू चलाते हुए रविवार को कैरियर में पहली बार पांच विकेट चटकाये जिससे  टीम इंडिया ने क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप बी मैच में आयरलैंड को 207 रन पर ढेर कर दिया.

युवराज ने 31 रन देकर पांच विकेट चटकाये जो विश्व कप इतिहास में बायें हाथ के किसी स्पिनर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है. भारत की सटीक गेंदबाजी के आगे आयरलैंड की टीम 47.5 ओवर में सिमट गई.

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आयरलैंड की टीम जल्द की दो विकेट गंवाकर संकट में घिर रही लेकिन कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए टीम को मुश्किल हालात से उबारा.

Advertisement

आयरलैंड के कप्तान को यूसुफ पठान ने जहीर खान की मैच की दूसरी ही गेंद पर जीवनदान दिया जिसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने 104 गेंद में 75 रन की पारी खेली. उन्होंने नियाल ओब्रायन (78 गेंद में 46 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 148 गेंद में 113 रन जोड़कर टीम को संकट से उबारा.

पोर्टरफील्ड ने 146 मिनट की अपनी पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का जड़ा जबकि नियाल ओब्रायन ने तीन चौके मारे. इसके अलावा एलेक्स कुसैक ने 30 गेंद में 24 रन की पारी खेली लेकिन कुल मिलाकर आयरलैंड के बल्लेबाजों को युवराज की स्पिन खेलने में काफी परेशानी हुई.

जहीर ने तीसरे ओवर तक पाल स्टर्लिंग (0) और एड जोएस (4) को पवेलियन भेजकर भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई. पोर्टरफील्ड और नियाल ओब्रायन ने इसके बाद पारी को संभाला. दोनों ने बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे जहीर के खिलाफ सतर्क होकर खेलने की रणनीति बनाई जबकि अन्य गेंदबाजों को निशाना बनाया.{mospagebreak}

पोर्टरफील्ड और नियाल ने पीयूष चावला के खिलाफ आक्रमण करने की रणनीति अपनाई जो भारतीय गेंदबाजी की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए. पोर्टरफील्ड ने उन पर डीप मिडविकेट के उपर से छक्का जड़ा. उन्होंने पोर्टरफील्ड ने अपने कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए चावला को लाइन और लेंथ बदलने के लिए मजबूर किया. इस लेग स्पिनर ने अपने पहले स्पैल में काफी अतिरिक्त रन दिये जिसमें एक ओवर में तीन वाइड और एक नोबाल भी शामिल है.

Advertisement

पोर्टरफील्ड ने चावला की गेंद पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. आयरलैंड जब अच्छी स्थिति में नजर आ रहा था तब विराट कोहली के थ्रो पर धोनी ने नियाल ओ ब्रायन को रन आउट किया. आयरलैंड ने 40 रन के भीतर चार विकेट चटकाये जिसमें पोर्टरफील्ड का विकेट भी शामिल है. {mospagebreak}

गैरी विल्सन की जगह टीम में शामिल एंड्रयू वाइट (5) युवराज की गेंद पर धोनी को कैच देकर पवेलियन लौटे जबकि पिछले मैच के हीरो केविन ओब्रायन (9) को युवराज ने अपनी ही गेंद पर लपका. युवराज ने इसके बाद पोर्टरफील्ड को कवर में हरभजन सिंह के हाथों कैच कराया.

निचले क्रम में आयरलैंड के लिए कुसैक (24) और ट्रेंट जानस्टन (17) ने उपयोगी रन जोड़े. जहीर ने भी भारत की ओर से उम्दा गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर तीन विकेट चटकाये.
टीम इस प्रकार है:
भारत: सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, पीयूष चावला, मुनफ पटेल.

ऑयरलैंड: विलियम पोर्टफील्‍ड, पॉल स्‍टीरलिंग, एड जोयसे, नील ओब्रॉयन, एंड्रयू व्‍हाइट, केविन ओब्रॉयन, गैरी विल्सन, जॉन मूनी, ट्रैट जॉनस्‍टन, जार्ज डॉकरिल, बॉड रैंकिन.

Advertisement
Advertisement