शाहिद अफरीदी की कलाईयों की चिरपरिचित जादूगरी और मोहम्मद हफीज के ‘नयी गेंद पर दिखाये गये’ आलराउंड खेल से पाकिस्तान ने बुधवार को दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज पर दस विकेट की रिकार्ड जीत दर्ज करके शान से वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में कदम रखा.
वेस्टइंडीज की हार खेल के पहले घंटे ही तय हो गयी थी जब उसने छठे ओवर तक 16 रन पर तीन विकेट गंवा दिये. पाकिस्तानी स्पिनरों ने उस पर दबाव बनाकर मैच को एकतरफा और नीरस बना दिया. शिवनारायण चंद्रपाल छठे ओवर में क्रीज पर उतरे और उन्होंने एक तरफ मोर्चा संभाले रखा लेकिन पाकिस्तान ने उनकी टीम 43.3 ओवर में 112 रन पर पुलिंदा बांध दिया. चंद्रपाल 106 गेंद पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे.
अफरीदी फिर से मैच के नायक रहे और उन्होंने 30 रन के एवज में चार विकेट लेकर टूर्नामेंट में चौथी बार चार या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया. दोनों आफ स्पिनर हफीज और सईद अजमल को भी दो-दो विकेट मिले. हफीज ने गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी में भी आगाज किया. उन्होंने नाबाद 61 और कामरान अकमल ने नाबाद 47 रन बनाये जिससे पाकिस्तान ने 20.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 113 रन बनाये. विश्व कप में यह दसवां अवसर है जब कोई टीम 10 विकेट से जीती.{mospagebreak}
पाकिस्तान कुल छठी बार और 1999 के बाद पहली बार विश्व कप सेमीफाइनल मे पहुंचा है जहां उसका मुकाबला 30 मार्च को मोहाली में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत या आस्ट्रेलिया से हो सकता है. यदि भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे तो यह पहला अवसर होगा जबकि ये दोनों पड़ोसी सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे.
हफीज ने रोच के पहले ओवर में ही दो चौके जड़कर जल्द से जल्द जीत दर्ज करने के इरादे जतला दिये. बल्लेबाजों के हताश प्रदर्शन का असर उनकी गेंदबाजी में भी दिख रहा था और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को उनका सामना करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. हफीज ने 64 गंेद खेली और दस चौके लगाये जबकि कामरान ने 61 गेंद का सामना करके सात चौके जड़े.
वेस्टइंडीज के लिये टास जीतने के अलावा मैच में कुछ भी सकारात्मक नहीं रहा और इसकी पूरी कहानी शुरू से पाकिस्तानी स्पिनरों और उनके करिश्माई प्रदर्शन के इर्द गिर्द घूमती रही. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज उनके सामने असहाय नजर आये और उसके केवल तीन बल्लेबाज चंद्रपाल, रामनरेश सरवन (24) और केमार रोच (16) ही दोहरे अंक में पहुंचे.
डेवोन स्मिथ ने तेज गेंदबाज उमर गुल की मैच की पहली गेंद पर स्क्वायर कट से चौका जड़कर अपनी फार्म दिखाने की कोशिश की. क्रिस गेल (8) ने भी दो बार गेंद सीमा रेखा पार भेजी लेकिन उनके आउट होते ही जहां वेस्टइंडीज की टीम थर्रा गयी वहीं पाकिस्तानियों के हौसले बढ़ गये. गेल ने गुल की गेंद पर लाफ्टेड ड्राइव करके अफरीदी को कैच थमाया.{mospagebreak}
अब दो अनुभवी बल्लेबाज चंद्रपाल और सरवन क्रीज पर थे लेकिन उनसे रन नहीं बन पा रहे थे. चंद्रपाल ने 18वीं गेंद का सामना करते हुए खाता खोला. जब ये दोनों क्रीज पर थे तब बीच में 40 गेंद पर केवल छह रन बने. दोनों ने चौथे विकेट के लिये 42 रन की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी लेकिन इसके लिये उन्होंने 111 गेंद खेली.
सरवन को अफरीदी की गेंद पर गुल ने जीवनदान भी दिया लेकिन आखिर में उन्होंने इसी गेंदबाज की अचानक उछाल लेती गेंद पर ड्राइव करने के प्रयास में प्वाइंट पर उमर अकमल को कैच थमाया. इसके बाद तो विकेटों का पिटारा खुल गया. अफरीदी ने अगले ओवर में विस्फोटक कीरोन पोलार्ड की स्पिन के सामने कमजोरी का खुलासा किया और अगली गेंद पर डेवोन थामस को भी पवेलियन भेजा.
अफरीदी ने इस टूर्नामेंट में 21 विकेट ले लिये हैं और अब वह पाकिस्तान की तरफ से एक विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं. वसीम अकरम का रिकार्ड तोड़ने वाला यह लेग स्पिनर हैट्रिक पर था. उनके विरोधी कप्तान सैमी ने उनके नाम यह उपलब्धि नहीं जुड़ने दी लेकिन अजमल ने अगले ओवर में उन्हें पगबाधा आउट करने के दो गेंद बाद देबेंद्र बिशू की गिल्लियां भी बिखेर दी.
चंद्रपाल ने कामरान से मिले जीवनदान का फायदा उठाकर रोच के साथ नौवें विकेट के लिये 87 गेंद पर 40 रन की भागीदारी की लेकिन इससे वह टीम का स्कोर 100 रन के पार ही पहुंचा पाये.
टीमें इस प्रकार हैं:
पाकिस्तान: शाहिद अफरीदी (कप्तान), मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, यूनिस खान, असद शाफिक, उमर अकमल, अब्दुल रज्जाक, सईद अजमल, उमर गुल, वहाब रियाज.
वेस्टइंडीज: डेरेन सैमी (कप्तान), क्रिस गेल, डेवोन स्मिथ, डेरेन ब्रावो, रामनरेश सरवन, शिवनारायण चंद्रपाल, कीरोन पोलार्ड, डेवोन थॉमस, केमार रोच, रवि रामपाल, और देवेंद्र बीशू.