scorecardresearch
 

बगदाद में ईरान के साथ बातचीत दोबारा शुरू

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी देशों और जर्मनी ने गुरुवार को बगदाद में तेहरान के साथ नए दौर की वार्ता की शुरुआत की.

Advertisement
X

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी देशों और जर्मनी ने गुरुवार को बगदाद में तेहरान के साथ नए दौर की वार्ता की शुरुआत की.

Advertisement

समाचार एजेंसी 'फार्स' के मुताबिक बातचीत में ईरान के दल का नेतृत्व सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव सईद जलीली कर रहे हैं जबकि विश्व के छह शक्तिशाली देशों के शिष्टमंडल की अध्यक्षता यूरोपीय संघ की विदेश नीति की प्रमुख कैथरिन एश्टन कर रही हैं.

वार्ता के पहले दिन बुधवार को ईरान ने एक-एक कर परमाणु एवं गैर-परमाणु सहयोग से जुड़े प्रस्तावों का एक व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत किया.

वार्ता में विश्व के छह ताकतवर देशों-चीन की ओर से विदेशी मामलों के सहायक मंत्री मा झाओक्सू, रूस की ओर से उप विदेश मंत्री सर्गेई रिबकोव, अमेरिका की ओर से विदेश उपमंत्री वेंडी शर्मन, ब्रिटेन की ओर से पूर्व राजदूत जिओफ्रे एडम्स, फ्रांस की ओर से विदेश मंत्रालय में राजनीतिक एवं सुरक्षा मामलों के महानिदेशक जैक ऑडिबर्ट और जर्मनी की ओर से उप विदेश मंत्री हंस-डीटर लूकास शामिल हो रहे हैं.

Advertisement

ज्ञात हो कि अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को ईरान पर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाने वाले एक विधेयक को मंजूरी दी.

ईरान पर लगने वाले नए प्रतिबंध तेहरान के कच्चे तेल के निर्यात में रेवलूशनरी गार्ड की भूमिका की जांच करेंगे.

उल्लेखनीय है कि इजरायल और पश्चिमी देशों में चिंता इस बात को लेकर बढ़ रही है कि ईरान परमाणु हथियार का निर्माण कर रहा है. ईरान हालांकि, कहता आया है कि उसके परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए हैं.

Advertisement
Advertisement